अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद विभाग) 2020 का साक्षात्कार (RPSC Medical Officer 2020 Interview) कार्यक्रम जारी किया गया है. सचिव एचएल अटल ने बताया कि साक्षात्कार 27 एवं 28 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे.
साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा. आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी सफल अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाने हैं. इनके अभाव में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तारीख से 70 घंटे पहले तक की कोरोना जांच रिपोर्ट आवश्यक रूप से अपने साथ लानी होगी. साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यार्थियों की ओर से राज्य एवं केंद्र सरकार की जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना किया जाना अनिवार्य है.