अजमेर. संघ लोक सेवा आयोग और डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजिकल रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में साक्षात्कार तकनीक पर वर्चुअल माध्यम से कार्यशाला का आयोजन (Workshop on interview technology) किया गया. कार्यशाला में देश के समस्त राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य एवं अधिकारी सम्मिलित हुए. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के कार्यवाहक अध्यक्ष जसवंत सिंह राठी ने कहा कि कार्यशाला से साक्षात्कार तकनीक को वैज्ञानिक पद्धति अनुसार संवर्धित करने में सहायता मिलेगी.
राठी ने बताया कि कार्यशाला में इंस्टीट्यूट की ओर से साक्षात्कार तकनीक और प्रक्रिया पर एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इसमें साक्षात्कार की महत्वता तथा इसके लिए आवश्यक तकनीकों को प्रदर्शित किया गया। राठी ने बताया कि आयोग की फुल कमीशन की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. संघ लोक सेवा आयोग की प्रक्रियाओं का अध्ययन करने के लिए आरपीएससी का दल भी जाएगा. विस्तृत अध्ययन से प्राप्त परिणामों के अनुसार आयोग की प्रक्रियाओं को भी संशोधित किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी के व्यक्तित्व के व्यावहारिक पहलुओं का आंकलन इस प्रक्रिया से किया जाता है. साक्षात्कार के दौरान पहल करने की योग्यता, आत्मविश्वास, अनुकूलन क्षमता, सतर्कता, नेतृत्व क्षमता आदि का आंकलन किया जाता है. राठी ने कहा कि कार्यशाला से साक्षात्कार तकनीक को वैज्ञानिक पद्धति अनुसार संवर्धित करने में सहायता मिलेगी. कार्यशाला को ग्रुप कैप्टन एपी राजेश एवं विंग कमांडर राजेश रणवान ने संबोधित किया. आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर, डॉ मंजू शर्मा एवं संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता भी इस दौरान उपस्थित रहे.