अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को भूजल विभाग संवीक्षा परीक्षा 2022 (RPSC Ground Water Department Recruitment 2022) का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया. इसके तहत दो दिनों तक चार विषयों की परीक्षा होगी. आयोग परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किया जाएगा. इसमें 1 अगस्त को सुबह 10 से 12:30 बजे तक कनिष्ठ भौतिकविद एवं दोपहर 2 से 4:30 बजे तक कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसी प्रकार 2 अगस्त को सुबह 10 से 12:30 बजे तक तकनीकी सहायक रसायन एवं दोपहर 2 से 4:30 बजे तक तकनीकी सहायक भूजल विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
पढ़ें: RPSC: भूजल विभाग भर्ती परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन का अवसर, जानिए तारीख और फीस...