अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 13.93 करोड़ की लागत से 5.04 किलोमीटर सड़क को फोर लेन से सिक्स लेन किया जा रहा है. जून 2021 को कार्य पूर्ण होने की संभावना है. जिला कलेक्टर और अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ओर नगरनिगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने भविष्य में यातायात दबाव को देखते हुए सिक्स लेन का डिजाइन तैयार करने के निर्देश दिए थे.
सिक्स लेन से सुरक्षा एवं सुविधा के लिए जयपुर रोड स्थित पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र से पुलिस महानिरीक्ष कार्यालय तक सर्विस लेन का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. बतादें कि एमडीएस तिराहा से अंबेडकर सर्किल तक सड़क सिक्स लेने होने के बाद यातायात ना केबल सुगम होगा बल्कि सेशन कोर्ट के बाहर एवं बस स्टैंड के सामने जाम से छुटकारा मिलेगा.
3.5 किमी डिवाइडर कार्य पूर्ण...
एमडीएस तिराहा से अंबेडकर सर्किल तक सड़क को फोर लेन से सिक्स लेन का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है. इस मार्ग पर 3.5 किलोमीटर डिवाइडर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. सड़क के किनारे-किनारे ड्रेन का निर्माण समानान्तर किया जा रहा है. बरसात के पानी की सुगम निकासी के लिए ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है. 25 प्रतिशत ड्रेन का कार्य किया जा चुका है.
पुलिया चौड़ीकरण का कार्य...
सड़क चौड़ीकरण के दौरान 5.04 किलोमीटर क्षेत्र में 15 पुलिया आ रही हैं जिन्हें चौड़ी किया जा रहा है. तीन पुलियाओं पर चौड़ीकरण कार्य चल रहा है. पुलिया चौड़ीकरण के दौरान युटिलिटी शिफ्टिंग भी की जा रही है. पीएचईडी एवं डिस्कॉम द्वारा यूटीलिटी शिफ्टिंग कार्य आरंभ कर दिया गया है. सड़क किनारे लगे बिजली के पोल एवं केबल शिफ्ट की जा रही हैं.
सड़क किनारे लगेंगे इंटरलॉकिंग ब्लॉक...
जयुपर रोड पर सड़क के दोनों किनारों पर ढाई-ढाई मीटर इंटरब्लॉकिंग ब्लॉक लगाए जाएंगे. आमजन को पैदल चलने में सुविधा इससे होगी. इसी प्रकार जयपुर रोड सिक्स लेन सड़क पर डब्ल्यूएमएम और जीएसबी का कार्य आरंभ हो गया है.