ETV Bharat / city

Protest in Ajmer: RLP कार्यकर्त्ताओं ने जयपुर रोड हाइवे पर लगाया जाम, पुलिस ने लाठी फटकार खदेड़ा - Rajasthan Hindi News

जयपुर रोड स्थित गेगल टॉल नाके पर आरएलपी कार्यकर्त्ताओ ने अल्टीमेटम के (RLP workers Protest in Ajmer) मुताबिक जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्त्ताओ ने टोल से 200 मीटर दूरी पर हाइवे पर वाहन खड़े कर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्यकर्त्ताओ को खदेड़ा और हाइवे पर खड़े वाहन हटवाकर जाम खुलवाया.

RLP workers Jammed Highway road in Ajmer
हाईवे पर आरएलपी कार्यकर्ताओं ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : May 30, 2022, 4:03 PM IST

अजमेर. आरएलपी कार्यकर्त्ताओ को जयपुर रोड हाइवे पर जाम लगाना (RLP workers Protest in Ajmer) भारी पड़ गया. आरएलपी कार्यकर्त्ता गेगल टोल फ्री करने और टोल प्रबंधक मनीष शर्मा को हटाने की प्रशासन से मांग कर रहे थे. इससे पहले भी आरएलपी कार्यकर्त्ताओ ने टोल नाके पर विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांग उठाई थी. तब प्रशासन को आरएलपी कार्यकर्त्ताओ ने अल्टीमेटम भी दिया था. सोमवार को अल्टीमेटम के मुताबिक आरएलपी कार्यकर्त्ता गेगल टोल से 200 मीटर दूर जुट गए. कार्यकर्त्ताओ ने हाईवे पर अपने वाहन खड़े कर दिए, जिससे हाइवे जाम हो गया.

किशनगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों की हाइवे पर कतार लग गई. हाइवे जाम होने की सूचना पर पुलिस का भारी जाप्ता मौके पर पहुंच गया. एसडीएम महावीर सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा सीओ ग्रामीण शमशेर भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने लाठियां फटकार कर हाईवे जाम कर रहे आरएलपी कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया. खेतों में भाग रहे कार्यकर्ताओं को पकड़ हाइवे पर खड़े उनके वाहनों को हटा कर पुलिस ने जाम खुलवाया. पुलिस ने 6 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. वहीं कई वाहन भी जब्त किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अजमेर. आरएलपी कार्यकर्त्ताओ को जयपुर रोड हाइवे पर जाम लगाना (RLP workers Protest in Ajmer) भारी पड़ गया. आरएलपी कार्यकर्त्ता गेगल टोल फ्री करने और टोल प्रबंधक मनीष शर्मा को हटाने की प्रशासन से मांग कर रहे थे. इससे पहले भी आरएलपी कार्यकर्त्ताओ ने टोल नाके पर विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांग उठाई थी. तब प्रशासन को आरएलपी कार्यकर्त्ताओ ने अल्टीमेटम भी दिया था. सोमवार को अल्टीमेटम के मुताबिक आरएलपी कार्यकर्त्ता गेगल टोल से 200 मीटर दूर जुट गए. कार्यकर्त्ताओ ने हाईवे पर अपने वाहन खड़े कर दिए, जिससे हाइवे जाम हो गया.

किशनगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों की हाइवे पर कतार लग गई. हाइवे जाम होने की सूचना पर पुलिस का भारी जाप्ता मौके पर पहुंच गया. एसडीएम महावीर सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा सीओ ग्रामीण शमशेर भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने लाठियां फटकार कर हाईवे जाम कर रहे आरएलपी कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया. खेतों में भाग रहे कार्यकर्ताओं को पकड़ हाइवे पर खड़े उनके वाहनों को हटा कर पुलिस ने जाम खुलवाया. पुलिस ने 6 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. वहीं कई वाहन भी जब्त किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

RLP कार्यकर्त्ताओं ने जयपुर रोड हाइवे पर लगाया जाम

पढ़ें. Protest in Kota: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.