अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की सहायक आचार्य-एकाउंटेंसी एंड बिजनेस स्टैटिसटिक्स (A.B.S.T.) प्रतियोगी परीक्षा 2020 (कॉलेज शिक्षा विभाग) का मंगलवार को परिणाम जारी किया गया है. आयोग ने 389 अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया (389 candidates declared successful for interview) है. अभ्यर्थियों के रोल नम्बर आयोग ने वेबसाइट पर जारी किए हैं. बता दें कि परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर 2021 को किया गया था. जिसमें प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन हुआ था. आयोग ने अभ्यर्थियों की वर्गवार कटऑफ भी जारी की है.
सफल घोषित अभ्यर्थी 8 जून तक आवेदन पत्र एवं वांछित दस्तावेज आयोग कार्यालय भेजे: आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थी अपना विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति 8 जून शाम 6 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में भिजवा दें. आयोग की ओर से आवेदकों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यार्थियों को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा. फिलहाल साक्षात्कार की तिथि आयोग ने घोषित नहीं की है.
चार अभ्यर्थियों के परिणाम सील्ड कवर: न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के कारण आयोग ने 4 अभ्यार्थियों का परिणाम शिल्ड कवर में रखा गया है. न्यायालय के आदेश के बाद ही इन चार अभ्यर्थियों के प्रकरण में आयोग निर्णय लेगा.