ETV Bharat / city

अजमेर: बिजली कनेक्शन कटने से रेजीडेंसी सोसाइटी के लोग परेशान...लगाया ये आरोप - रेजीडेंसी सोसाइटी के लोग परेशान

अजमेर के गोल्ड सुख सोसायटी के लोग बिजली कनेक्शन कट जाने के बाद काफी समय से परेशान हैं. इन लोगों ने सोमवार को जिला कलेक्टर से कनेक्शन को फिर से जुड़वाने की मांग की है.

Ajmer news, Residency society, electricity problem
विद्युत कनेक्शन कटने से रेजीडेंसी सोसाइटी के लोग परेशान
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 10:53 AM IST

अजमेर. गोल्ड सुख सोसायटी के लोग बिजली के कनेक्शन कट जाने के बाद लगातार काफी समय से परेशान हो रहे हैं. परेशान लोगों ने सोमवार को जिला कलेक्टर से कनेक्शन को फिर से जुड़वाने की मांग की है. लोगों ने बताया कि सोसायटी मैनेजमेंट को बिजली बिल का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी लगातार उनकी मनमानी जारी है.

विद्युत कनेक्शन कटने से रेजीडेंसी सोसाइटी के लोग परेशान

सोसायटी मैनेजमेंट ने बिजली कंपनी को बिल जमा नहीं करवाया है. अब लोग बिना बिजली अंधेरे में ही अपना जीवन-यापन कर रहे हैं. साथ ही लोगों ने कमर्शियल को घरेलू लोड करवाने की भी मांग की है. उन्होंने बताया कि लगभग सोसायटी में 26 से 27 हाउस बुक है, जिनमें लोग निवास कर रहे हैं.

अब ऐसे में मैनेजमेंट द्वारा अपनी मनमानी लोगों पर थोपी जा रही है. वहीं, उनके भुगतान करने के बावजूद उनके बिजली के कनेक्शन को काट दिया गया है. नरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को सभी क्षेत्रवासी जिला मुख्यालय पर पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की. जहां उन्होंने उनको आश्वासन दिया है कि जल्दी इस समस्या का निवारण कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट समेत बागी विधायक कांग्रेस में लौटे, कहा- लड़ाई पद के लिए नहीं, आत्मसम्मान की थी

नरेंद्र कुमार ने कहा कि बिजली के कनेक्शन काट देने के बाद सोसाइटी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने लोगों को कोई भी आश्वस्त जवाब नहीं दिया. जिसके बाद सभी फ्लैट के लोग सोमवार को जिला मुख्यालय कार्यालय पर पहुंचे और अपनी समस्या का मांग पत्र सौंपा है.

अजमेर. गोल्ड सुख सोसायटी के लोग बिजली के कनेक्शन कट जाने के बाद लगातार काफी समय से परेशान हो रहे हैं. परेशान लोगों ने सोमवार को जिला कलेक्टर से कनेक्शन को फिर से जुड़वाने की मांग की है. लोगों ने बताया कि सोसायटी मैनेजमेंट को बिजली बिल का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी लगातार उनकी मनमानी जारी है.

विद्युत कनेक्शन कटने से रेजीडेंसी सोसाइटी के लोग परेशान

सोसायटी मैनेजमेंट ने बिजली कंपनी को बिल जमा नहीं करवाया है. अब लोग बिना बिजली अंधेरे में ही अपना जीवन-यापन कर रहे हैं. साथ ही लोगों ने कमर्शियल को घरेलू लोड करवाने की भी मांग की है. उन्होंने बताया कि लगभग सोसायटी में 26 से 27 हाउस बुक है, जिनमें लोग निवास कर रहे हैं.

अब ऐसे में मैनेजमेंट द्वारा अपनी मनमानी लोगों पर थोपी जा रही है. वहीं, उनके भुगतान करने के बावजूद उनके बिजली के कनेक्शन को काट दिया गया है. नरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को सभी क्षेत्रवासी जिला मुख्यालय पर पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की. जहां उन्होंने उनको आश्वासन दिया है कि जल्दी इस समस्या का निवारण कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट समेत बागी विधायक कांग्रेस में लौटे, कहा- लड़ाई पद के लिए नहीं, आत्मसम्मान की थी

नरेंद्र कुमार ने कहा कि बिजली के कनेक्शन काट देने के बाद सोसाइटी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने लोगों को कोई भी आश्वस्त जवाब नहीं दिया. जिसके बाद सभी फ्लैट के लोग सोमवार को जिला मुख्यालय कार्यालय पर पहुंचे और अपनी समस्या का मांग पत्र सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.