अजमेर. रीट परीक्षा 2022 (REET 2022) के प्रथम स्तर की परीक्षा आज सुबह आरंभ हो गई है. प्रथम स्तर की परीक्षा आज पहली पारी में सुबह 10 से 12:30 बजे तक चलेगी, जबकि द्वितीय स्तर की परीक्षा दूसरी पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 तक रहेगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. परीक्षा से एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार बंद कर दिए जाएंगे. जिसके बाद आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
रीट कार्यालय से परीक्षा केंद्रों की निगरानी: पिछली बार रीट परीक्षा को लेकर उठे विवादों के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सुरक्षा इंतजाम बढ़ाते हुए प्रदेश में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 30 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. रीट कार्यालय में बड़ी एलइडी स्क्रीन पर विभिन्न जिलों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लाइव देखे जा सकेंगे. वहीं इन सीसीटीवी कैमरे का लिंक जिलों के अभय कमांड सेंटर को भी दिया गया है, जहां पुलिस के जवान लिंक के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखेंगे.
पढ़ें. REET 2022 : राजधानी में तेज बारिश ने किया रीट अभ्यर्थियों का स्वागत, बना परेशानी का कारण
कई जगह बारिश बनी बाधा: प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. शनिवार को होने जा रही रीट परीक्षा (Arrangements in REET 2022) के लिए ज्यादातर परीक्षार्थियों को अपना जिला ही आवंटित हुआ है. लेकिन बारिश के कारण परीक्षार्थियों को सेंटर्स तक पहुंचने में परेशानी झेलनी पड़ रही है.
पुलिस ने कसी कमर: अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि रीट परीक्षा को लेकर हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. फ्रिस्किंग के बिना किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है, उसकी पालना करवाई जाएगी. अभ्यर्थियो के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्पडेस्क खोली गई है. साथ ही पुलिस की टीमें हर जगह गश्त करेंगी. वहीं अभय कमांड सेंटर से जुड़े कैमरों और ड्रोन से भी निगरानी होगी. उन्होंने कहा कि यह किसी भी अभ्यर्थी को कोई परेशानी होने पर वह पुलिस कंट्रोल रूम से भी सहायता मांग सकता है. अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि परीक्षा के बाद ट्राफिक डायवर्ट करने की भी रणनीति बनाई गई है.
डूंगरपुर में कड़ी जांच : रीट परीक्षा 2022 में पहले दिन स्टूडेंट की सख्ती से जांच की जा रही है. शहर के मॉर्डन स्कूल, एमबी स्कूल, बीएड कॉलेज, गुरुकुल, महारावल स्कूल, किशनलाल गर्ग स्कूल में महिलाओं और युवतियों के दुपट्टे उतरवाकर रखवा दिए गए. जूते भी बाहर भी उतरवा दिए. महिलाओं के मंगलसूत्र, चुड़िया, बालों की क्लिप, साड़ी पिन निकलवा दी गई. वही जिन महिलाओं के सलवार पर बटन लगी हुई थी, उसे भी कैची से काट दिया गया. वही कई स्टूडेंट के चोंट लगी होने से पट्टी बंधी हुई थी, जिसे भी चेकिंग के दौरान खुलवा दिया.
प्रतापगढ़ में पुलिस बल तैनात: नकल को रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. स्ट्रांग रूम एवं संग्रहण केंद्र पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. साथ ही वीडियोग्राफर भी नियुक्त किए गए हैं. परीक्षार्थियों को कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है. कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय में स्थित स्ट्रांग रूम में ही पेपर रखे गए हैं. जहां से इनका वितरण किया गया.
झालावाड़ में बनाए गए सतर्कता बल: रीट 2022 को लेकर झालावाड़ जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राधेश्याम डेलू ने बताया कि रीट 2022 परीक्षा के सफल आयोजन हेतु विभिन्न सतर्कता दल बनाए गए हैं. जिनमे तीन एरिया फ्लाइंग एवं पांच जोनल फ्लाइंग का गठन किया गया है. इसके जरिए परीक्षा की निगरानी की जाएगी.
झूंझुनू में रीट परीक्षा: पुलिस प्रशासन ने परीक्षा को देखते हुए कड़े इंतजाम किए हैं. परीक्षा सेंटरों पर महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती है, जो पूरे सुरक्षा बंदोबस्त के तहत परीक्षार्थियों को सेंटरों के अंदर प्रवेश दे रहे हैं. जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने भी तैयारियों को पूर्ण रूप से अमलीजामा पहनाकर परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है. परीक्षा से संबंधित दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां परीक्षार्थी अपनी परेशानी बता सकते हैं.
पहली पारी की परीक्षा संपन्न, रही पैनी नजरः अजमेर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट) के प्रथम लेवल की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. कुछ जिलों में बारिश की वजह से अभ्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. अभ्यर्थी पेपर सम्पन्न होने के बाद संतुष्ट नजर आए. उनका कहना है कि पेपर सरल था लेकिन जीके टफ थी. सुबह 9:00 बजे से पहले ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए. जहां कड़ी सुरक्षा जांच के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा कक्ष में भी परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहे. वही पेपर परीक्षा केंद्र पर आने और ओएमआर शीट जमा होने तक की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई गई. इस बार सुरक्षा की दृष्टि से बोर्ड ज्यादा सतर्क नजर आया.
कर्मचारी करते रहे मॉनिटरिंगः बोर्ड के रीट कार्यालय में बने कमांड कंट्रोल रूम से कर्मचारी बड़े एलईडी स्क्रीन पर प्रदेश के हर परीक्षा केंद्र के कक्ष का लाइव हाल दे रहे थे. हर गतिविधि पर नजरें जमाए हुए थे. फिलहाल बोर्ड को किसी भी जिले से कोई गड़बड़ी होने अथवा नकल का प्रकरण सामने आने की सूचना नहीं मिली है. बोर्ड के प्रशासक एवं रीट के मुख्य समन्वयक एलएन मंत्री और बोर्ड सचिव एवं समन्वयक बोर्ड मेघना चौधरी भी परीक्षा आयोजन को लेकर सुबह से ही मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हर जिले के परीक्षा समिति से संपर्क बनाए हुए हैं.
पुलिस ने संभाला सुरक्षा एवं यातायात का मोर्चाः परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मियों ने सुबह से ही मोर्चा संभाले रखा. 9 बजे से पहले तक अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया. इसके बाद मुख्य द्वार बंद कर दिए गए. कई जगहों पर तो परीक्षार्थियों से जूते चप्पल भी परीक्षा केंद्र के बाहर खुलवाए गए. इतना ही नहीं नो स्पिन और कानों की इयररिंग तक महिला अभ्यर्थियों की खुलवाई गई. अभ्यार्थियों ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े थे.
पेपर सरल मगर जीके टफः अभ्यार्थियों ने बताया कि 150 अंक का पेपर है. इसमें बाल विकास एवं शिक्षण विधियां, भाषा-1, भाषा--2, गणित और पर्यावरण अध्ययन के कुल 150 प्रश्न पेपर में पूछे गए. परीक्षार्थियों को प्रश्न हल करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया गया. प्रत्येक प्रश्न 1 नम्बर का था. अभ्यार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र सरल था. जीके टफ थी. पेपर में कोई त्रुटि नहीं थी. सिलेबस के अनुसार ही पेपर आया.