ETV Bharat / city

स्वायत्त शासन विभाग के 118 प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती, 29 अगस्त से कर सकते हैं आवेदन

स्वायत्त शासन विभाग ने 118 प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को विज्ञापन जारी किया है. आवेदन 29 अगस्त से किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर है.

Recruitment on 118 post in UDH department, check application date and other details
स्वायत्त शासन विभाग के 118 प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती, 29 अगस्त से कर सकते हैं आवेदन
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 10:08 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को स्वायत्त शासन विभाग में कुल 118 विभिन्न प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया (Recruitment on 118 post in UDH) गया. अभ्यर्थी 29 अगस्त से 27 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से सहायक अभियंता (सिविल) 41 पद, राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय के 14 पद एवं अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के 63 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. अभ्यर्थियों की ओर से 29 अगस्त से 27 सितंबर की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते (Last date of application for UDH posts) हैं. आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.

पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की शर्तें

आवश्यकता पड़ने पर आयोग की ओर से मूल्यांकन में स्केलिंग, मॉडरेशन, नॉर्मलाईजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा. राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के पदों के लिए एक ही प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी आवेदन में अपनी प्राथमिकता क्रम का अंकन अनिवार्य रूप से करें. शैक्षणिक योग्यता, वर्ग वार वर्गीकरण और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं.

पढ़ें: तीनों बिजली कंपनियों में टेक्नीकल असिस्टेंट 3 भर्ती परीक्षा, 1512 पदों के लिए 27 अगस्त को फेज 2 एग्जाम

परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम:

  • प्रतियोगी परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र अधिकतम 120 अंकों का होगा. प्रश्न पत्र का स्तर स्नातक डिग्री स्तर का होगा.
  • सहायक अभियंता सिविल के लिए भाग-अ में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान (राजस्थान का इतिहास कला एवं संस्कृति, परंपराएं, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल और दैनिक विज्ञान) 40 अंक का होगा. जबकि भाग ब में सिविल अभियांत्रिकी (डिग्री) प्रश्न पत्र 80 अंक का होगा.
  • राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के लिए भाग-अ सामान्य ज्ञान (भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, परंपराएं, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल, समसामयिकी) से जुड़े प्रश्न 80 अंक के होंगे. भाग-ब में राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 एवं नगरीय निकायों से संबंधित विविध नियम एवं योजनाओं से संबंधित प्रश्न 40 अंक के होंगे.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन: अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http:// rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक या एसएसओ पोर्टल के सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आईडी में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का इंद्राज एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा. वन टाइम रजिस्ट्रेशन जनाधार या आधार के अलावा एसएसओ प्रोफाइल के माध्यम से भी किया जा सकता है.

पढ़ें: पशु चिकित्सा अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा सलेक्शन, मिलेगा 39300 रुपए वेतन

इस तरह होगा आवेदन पत्र क्रमांक जनरेट: अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क जमा करवाने पर आवेदन पत्र क्रमांक जनरेट करना होगा. आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र क्रमांक प्राप्त नहीं होता है, तो इसका अर्थ यह है कि अभ्यर्थी का आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन पत्र और परीक्षा शुल्क रसीद की हार्ड कॉपी का प्रिंट आवश्यक रूप से अभ्यार्थी निकाल लें.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को स्वायत्त शासन विभाग में कुल 118 विभिन्न प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया (Recruitment on 118 post in UDH) गया. अभ्यर्थी 29 अगस्त से 27 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से सहायक अभियंता (सिविल) 41 पद, राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय के 14 पद एवं अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के 63 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. अभ्यर्थियों की ओर से 29 अगस्त से 27 सितंबर की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते (Last date of application for UDH posts) हैं. आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.

पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की शर्तें

आवश्यकता पड़ने पर आयोग की ओर से मूल्यांकन में स्केलिंग, मॉडरेशन, नॉर्मलाईजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा. राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के पदों के लिए एक ही प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी आवेदन में अपनी प्राथमिकता क्रम का अंकन अनिवार्य रूप से करें. शैक्षणिक योग्यता, वर्ग वार वर्गीकरण और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं.

पढ़ें: तीनों बिजली कंपनियों में टेक्नीकल असिस्टेंट 3 भर्ती परीक्षा, 1512 पदों के लिए 27 अगस्त को फेज 2 एग्जाम

परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम:

  • प्रतियोगी परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र अधिकतम 120 अंकों का होगा. प्रश्न पत्र का स्तर स्नातक डिग्री स्तर का होगा.
  • सहायक अभियंता सिविल के लिए भाग-अ में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान (राजस्थान का इतिहास कला एवं संस्कृति, परंपराएं, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल और दैनिक विज्ञान) 40 अंक का होगा. जबकि भाग ब में सिविल अभियांत्रिकी (डिग्री) प्रश्न पत्र 80 अंक का होगा.
  • राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के लिए भाग-अ सामान्य ज्ञान (भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, परंपराएं, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल, समसामयिकी) से जुड़े प्रश्न 80 अंक के होंगे. भाग-ब में राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 एवं नगरीय निकायों से संबंधित विविध नियम एवं योजनाओं से संबंधित प्रश्न 40 अंक के होंगे.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन: अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http:// rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक या एसएसओ पोर्टल के सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आईडी में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का इंद्राज एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा. वन टाइम रजिस्ट्रेशन जनाधार या आधार के अलावा एसएसओ प्रोफाइल के माध्यम से भी किया जा सकता है.

पढ़ें: पशु चिकित्सा अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा सलेक्शन, मिलेगा 39300 रुपए वेतन

इस तरह होगा आवेदन पत्र क्रमांक जनरेट: अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क जमा करवाने पर आवेदन पत्र क्रमांक जनरेट करना होगा. आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र क्रमांक प्राप्त नहीं होता है, तो इसका अर्थ यह है कि अभ्यर्थी का आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन पत्र और परीक्षा शुल्क रसीद की हार्ड कॉपी का प्रिंट आवश्यक रूप से अभ्यार्थी निकाल लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.