अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) ने दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड का दसवीं कक्षा का परिणाम 99.56 फ़ीसदी रहा है. दसवीं कक्षा के परिणाम में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. बोर्ड के इतिहास में दसवीं कक्षा का यह सबसे बेहतर और सर्वाधिक परिणाम है. इस बार परिणाम 99.56 % रहा है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली (Dr. DP Jaroli) ने बोर्ड कार्यालय से दसवीं कक्षा का परिणाम जारी किया. बोर्ड परीक्षा-2021 में इस बार 12 लाख 55 हजार 697 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें 12 लाख 55 हजार 385 अभ्यार्थियों को बोर्ड ने उपस्थित माना. बोर्ड के दसवीं के परिणाम में छात्राओं का परिणाम 99.62 प्रतिशत रहा है. 5 लाख 52 हजार 173 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. वहीं छात्रों का परिणाम 99.51 फीसदी रहा है. परीक्षा में 6 लाख 97 हजार 660 छात्र उत्तीर्ण रहे हैं. वहीं एक विद्यार्थी सप्लीमेंट्री आया है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में 10वीं का परिणाम घोषित किया. विद्यार्थी परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.
बोर्ड ने दसवीं कक्षा के अलावा वरिष्ठ उपाध्याय और प्रवेशिका का भी परिणाम जारी किया है. बोर्ड के प्रवेशिका 2021 में 99.41 फीसदी परिणाम रहा है. प्रवेशिका में 8 हजार 347 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें 8 हजार 347 ही विद्यार्थियों को ही उपस्थित माना है. प्रवेशिका परीक्षा में भी छात्राओं ने बाजी मारी है. छात्राओं का परीक्षा परिणाम 99.47 फीसदी एवं छात्रों का 99.36 फीसदी रहा है.
इस बार प्रवेशिका में 4 हजार 206 छात्र एवं 4 हजार 141 छात्राएं पंजीकृत थीं. इनमे 4 हजार 179 छात्र और 4 हजार 119 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. वरिष्ठ उपाध्याय 2021 का परीक्षा परिणाम 99.79 फीसदी परिणाम रहा है. एक विद्यार्थी के सप्लीमेंट्री आई है. इस बार वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3 हजार 750 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 3 हजार 749 विद्यार्थी को उपस्थित माना गया है.
वरिष्ठ उपाध्याय 2021 में भी छात्राओं ने बाजी मारी है. छात्राओं का 99.89 एवं 99.69 फीसदी परिणाम रहा है. परिणाम जारी करने के बाद बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जरौली ने कहा कि विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन करना चाहिए. इस बार बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हुई हैं. लेकिन विद्यार्थियों ने जो पढ़ा है वह व्यर्थ नहीं जाएगा, बल्कि भविष्य में वह काम आएगा. बोर्ड अध्यक्ष ने दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है.
दसवीं कक्षा के जिलेवार परिणाम की बात करें तो उदयपुर जिले का परिणाम सबसे कम 99.08, बांसवाड़ा व जैसलमेर का सर्वाधिक 99.75 फीसदी रहा.