अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्वयंपाठी और नियमित विद्यार्थियों के लिए लिखित सैद्धांतिक परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी. परीक्षा की समय सारणी बोर्ड पूर्व में जारी कर चुका है. अब बोर्ड ने परीक्षा परीक्षा आयोजन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2021 में स्वयंपाठी एवं नियमित परिणाम से असंतुष्ठ विद्यार्थियों की लिखित सैद्धांतिक परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी. बोर्ड की परीक्षा आयोजन के लिए तैयारियां जारी है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आज से बोर्ड में कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है. बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम 25 अगस्त तक संचालित रहेगा रोजाना सुबह 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक कंट्रोल रूम संचालन होगा.
पढ़ें: REET 2021: RBSE ने परीक्षार्थियों को भाषा विषयों में ऑफलाइन संशोधन करने का दिया अवसर
परीक्षार्थी किसी तरह की सूचना देने अथवा प्राप्त करने के लिए दूरभाष संख्या 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ddexamfirst@gmail.com पर मेल भी किया जा सकता है. बता दें कि बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
85 परीक्षा केंद्रों पर 29 हजार 362 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 अगस्त से शुरू होने वाली 10वीं एवं 12वीं के स्वयंपाठी एवं अन्य श्रेणी के परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है. इन परीक्षाओं में 29 हजार 362 स्वयंपाठी परीक्षार्थी और परिणाम से असंतुष्ट 93 नियमित परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
बोर्ड के अनुसार दसवीं कक्षा में 7 हजार 508 स्वयंपाठी एवं 12वीं कक्षा में 21 हजार 773 , प्रवेशिका परीक्षा में 8 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 73 परीक्षार्थी पंजीकृत है. बोर्ड ने नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम आवेदन पत्र में त्रुटिपूर्ण श्रेणी अंकित होने के कारण रोका है. अथवा परिणाम बाद में अंकित किया गया है ऐसे परिणाम से वंचित रहे परीक्षार्थी भी 12 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षा में संबंधित जिला मुख्यालयों पर स्थित केंद्र पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. ऐसे परीक्षार्थियों को शाला प्रधान के माध्यम से बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम पर पूर्व सूचना दर्ज करानी होगी.