अजमेर. तीर्थ नगरी पुष्कर में सोमवार को एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार का मामला सामने आया था. घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर पुष्कर वृत्ताधिकारी छवि शर्मा और थानाधिकारी राजेश मीणा ने टीम के साथ तत्काल अनुसंधान करते हुए 24 घंटे में आरोपी चेनाराम (23) को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया, पड़ोस में रहने वाली मासूम बच्ची को दुराचार का शिकार बनाने वाले आरोपी रामपुरा निवासी चेनाराम रैगर के खिलाफ आईपीसी की धारा- 376 3/4 और 5/6 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्जकर जांच शुरू की. इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा, जिसे मंगलवार को पुलिस ने अजमेर कोर्ट में पेश किया.
यह भी पढ़ें: सिहर उठा राजस्थान: 15 साल की लड़की को 9 दिन तक नोंचते रहे 18 दरिंदे, बारी-बारी से किया रेप, 20 गिरफ्तार
कोर्ट ने आरोपी युवक को हाल-फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. एसपी ने बताया, आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. जिला पुलिस आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी. वहीं उन्होंने कहा, आरोपी युवक पीड़ित मासूम बच्ची का परिचित है, जिसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है.