अजमेर. दुष्कर्म पीड़िता एसपी के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची. पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई कि उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा और उसे न्याय चाहिए. जिस पर एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना अधिकारी को पीड़िता के बयान लेकर मुकदमा दर्ज करने की बात कही. जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर डराने और धमकाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सिविल लाइन थाना अधिकारी रविश सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने बताया है कि उसके साथ गांव के एक युवक ने घर पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसको डराया और धमकाया. जिस पर पीड़िता ने रविवार को एसपी साहब के सामने पेश होकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई और पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ें- अजमेर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला हुआ दर्ज
शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म
इससे पहले भी 3 जून को अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में महिला से देह शोषण करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया था. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत दी थी कि आरोपी से उसकी दो साल पहले मुलाकात हुई थी. जहां उसने शादी का झांसा देकर पीड़िता का देह शोषण करता रहा. वहीं, 2 साल बाद पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने साफतौर पर इंकार कर दिया था.