अजमेर. प्रदेश में 27 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी द्वारा प्राचार्य पर कांग्रेसी होना का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. एनएसयूआई भी इसी मामले को लेकर मैदान में आ चुकी है. एबीवीपी पर आरोप लगाते हुए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा कि एबीवीपी अपनी हार से पहले ही बोखला चुकी है, इस लिए प्राचार्य पर इस तरह के आरोप लगा रही है. एबीवीपी के पास नामांकन से पूर्व तक कोई प्रत्याशी नही था जिस कारण उन्हें अपने इकाई अध्यक्ष को चुनाव लड़ना पड़ा.
जिला मुख्यालय नारेबाजी करते हुए पहुंचे:
एबीपी के मुट्ठी भर कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी मीडिया प्रभारी नीरज जैन सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी भी प्रदर्शन में शामिल थे. सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले से लामबंद होकर सभी जिला मुख्यालय नारेबाजी करते हुए पहुंचे.जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया कुछ देर नारेबाजी करने के बाद एबीपी कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से मुलाकात कर जीसीए कॉलेज में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: CM आवास पर आज से प्रत्येक सोमवार को होगी जन सुनवाई
एबीपी पदाधिकारियों का आरोप है कि जीसीए कॉलेज में प्राचार्य कांग्रेसी करण करके एनएसयूआई को फायदा पहुंचा रहे हैं. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के बयानों की भी निंदा की है.