अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2021 की मुख्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया है. बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं शुक्रवार 6 मई से प्रारंभ और शनिवार 29 मई को समाप्त होंगी. सेकेंडरी परीक्षाएं गुरुवार 6 मई से प्रारंभ होकर मंगलवार 25 मई को समाप्त होगी. सेकेंडरी व्यवसायिक और प्रवेशिका परीक्षाएं गुरुवार 6 मई से प्रारंभ होगी और गुरुवार 27 मई को समाप्त होगी. सभी परीक्षाएं 8:30 बजे से 11:45 के सत्र में होगी.
पढ़ें- अजमेर में कार में रखा गैस सिलेंडर फटा, एक महिला झुलसी
बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार 6 मई को अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी. मंगलवार 11 मई को अनिवार्य हिंदी शनिवार 15 मई को गणित बुधवार 19 मई को विज्ञान शनिवार 22 मई को सामाजिक विज्ञान और मंगलवार 25 मई को तृतीय भाषा संस्कृत उर्दू गुजराती हिंदी पंजाबी विषय की परीक्षाएं होंगी.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार 6 मई को पर्यावरण विज्ञान/ दर्शन शास्त्र विषय की परीक्षा होगी. शुक्रवार 7 मई को अंग्रेजी अनिवार्य शनिवार 8 मई को हिंदी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी. सोमवार 10 मई को इतिहास/ व्यवसाय अध्ययन/ कृषि रसायन विज्ञान/ रसायन विज्ञान, मंगलवार 11 मई को मनोविज्ञान बुधवार 12 मई को सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग तथा गुरुवार 13 मई को भूगोल/ लेखा शास्त्र/ भौतिकी विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.
वहीं, शनिवार 15 मई को ऑटोमोबाइल/ सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/ स्वास्थ्य देखभाल/ सूचना प्रौद्योगिकी ( आईटी ) व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं ( ites ) फुटकर बिक्री, ट्रैवल एंड टूरिज्म निजी सुरक्षा/ परिधान निर्मित वस्त्र और गृह सज्जा/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ सुषमा सिंचाई प्रणाली ( कृषि ) ऋग्वेद/ शुक्ल यजुर्वेद/ कृष्ण यजुर्वेद/ सामवेद/ अर्थ वेद न्याय दर्शन/ वेदांत दर्शन/ मीमांसा दर्शन/ जैन दर्शन/ निंबार्क दर्शन/ वल्लभ दर्शन/ सामान्य दर्शन/ रामानंद दर्शन/ व्याकरण शास्त्र/ साहित्य शास्त्र/ पुराणे इतिहास/ धर्मशास्त्र/ ज्योतिष शास्त्र/ सामुद्रिक शास्त्र/ वास्तु विज्ञान/ पौरोहित्य शास्त्र विषय की परीक्षाएं होंगी.
पढ़ें- अजमेर: राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज भर्ती की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन
सोमवार 17 मई को गणित मंगलवार 18 मई को अर्थशास्त्र/ शीघ्र लिपि हिंदी एवं अंग्रेजी/ कृषि जीव विज्ञान/ जीव विज्ञान बुधवार 19 मई को शारीरिक शिक्षा, गुरुवार 20 मई को राजनीति विज्ञान/ भू विज्ञान/ कृषि विज्ञान, शुक्रवार 21 मई को हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी प्राकृत मंगलवार 25 मई को समाजशास्त्र बुधवार 6 मई को संस्कृत साहित्य/ संस्कृत वाडमय, गुरुवार 27 मई को अंग्रेजी साहित्य/ टंकण लिपि ( हिंदी ) शुक्रवार 28 मई को गृह विज्ञान और शनिवार 29 मई को लोक प्रशासन विषय की परीक्षा होगी. बोर्ड का यह परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है.