अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2022 में होने वाली मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. मुख्य परीक्षाएं 3 मार्च 2022 से शुरू होंगी. इसके लिए आवेदन 2 से 27 सितंबर के बीच कर सकते हैं. जबकि अतिरिक्त शुल्क के साथ 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
बोर्ड के पदाधिकारियों ने बताया कि 30 अक्टूबर को ऑफलाइन आवेदन पत्र के साथ 5 हजार रुपए शुल्क ( शास्ति शुल्क तथा दुगने परीक्षा शुल्क से ) देना होगा. जबकि 22 नवंबर को ऑफलाइन आवेदन पत्र 10 हजार रुपए शुल्क ( विशेष शास्ति शुल्क तथा दुगने परीक्षा शुल्क से ) देकर जमा किए जा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि बोर्ड से पात्रता प्रमाण पत्र 2 सितंबर से 27 सितंबर के बीच बनवाए जा सकेंगे. जबकि 28 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच 200 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देकर पात्रता प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है.