अजमेर. राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार को नगर निगम की पहली महिला मेयर ब्रज लता हाड़ा के पद ग्रहण समारोह में अजमेर पहुंचे. इस दौरान पूनिया ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में पेश होकर अपनी हाजिरी दर्ज करवाई.
गरीब नवाज की दरगाह में मत्था टेकने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि भारत की संस्कृति अनेकता में एकता वाली है. यहां प्रत्येक धर्म, जाति और संप्रदाय के लोग सम्मान के साथ एकता के बंधन में बंधे हुए हैं. भारत विश्व में एक मिसाल के तौर पर अपना उदाहरण पेश कर रहा है. चाहे वह धार्मिक, सांस्कृतिक या वैज्ञानिक क्षेत्र हो. भारत सभी क्षेत्रों में विश्व के सामने उदाहरण बन रहा है. राजस्थान भारत का एक ऐसा गौरवशाली राज्य है, जहां गंगा जमुनी तहजीब का अनोखा संगम देखने को मिलता है. राजस्थान के अजमेर में जगतपिता ब्रह्मा का भी मंदिर है और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह भी है. ऐसे में यहां के लोग सौभाग्यशाली है.
यह भी पढ़ें. गरीब नवाज उर्स: जन्नत अता करता हैं दरगाह का 'जन्नती दरवाजा', साल में खुलता है 4 बार
वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से हर व्यक्ति को आकर इस बारगाह में आकर सुकून मिलता है. वैसे ही उन्हें ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर हाजिरी देने पर काफी सुकून महसूस हुआ है. उन्होंने कहा कि उर्स के दौरान उन्होंने बारगाह गरीब नवाज में हाजरी दी है और लोगों के लिए देश में शांति की दुआ भी मांगी है.
पूनिया को फलों से तोला गया
वहीं जियारत करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को अंजुमन सैयद जादगान के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा, अफसान चिश्ती और बिलाल चिश्ती की ओर से फलों से तौलावाया गया.