अजमेर. रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट प्रथम चरण में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क वापस करने की पहली बार पहल की गई है. अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड के इस निर्णय से 12.50 लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क वापस लौटाया जाएगा. देश में अन्य रेलवे भर्ती बोर्ड में भी यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर ने परीक्षा शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों से 500 और आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थियों से 250 रुपये शुल्क लिया था.पहले चरण की परीक्षा में भाग लेने वाले सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों को करीब 400 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को लगभग पूरा शुल्क वापस किया जाएगा. परीक्षा शुल्क वापसी के बारे में रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर में परीक्षा आवेदन भरवाने के समय ही परीक्षार्थियों को बता दिया था.
परीक्षा शुल्क वापसी में यह आ रही है दिक्कतें
- परीक्षार्थियों ने अपना बैंक खाता संख्या ही प्रधान नहीं किया.
- परीक्षार्थियों ने गलत खाता संख्या, बैंक शाखा का गलत आईएफएससी कोड, खाता संख्या के स्थान पर ग्राहक आईडी भरने सहित बैंक विवरण गलत भरना.
- बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के एक ही खाता संख्या को भरना
ऐसे परीक्षार्थियों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपने बैंक खाते के विवरण को सही भरने की सुविधा का एक अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है. जो 28 मार्च 2019 तक ही रहेगी. सही बैंक खाते के विवरण को उपलब्ध कराने के लिए परीक्षार्थियों को एसएमएस और ईमेल भी संदेश भेजे गए हैं. परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वह बैंक विवरण को सही करने के लिए दिए गए अवसर का लाभ उठाएं.