ETV Bharat / city

रघु शर्मा और लालचंद कटारिया अजमेर दौरे पर, अधिकारियों की ली बैठक

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया बुधवार को अजमेर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बता दें कि प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार लालचंद कटारिया अपने प्रभार जिले में पहुंचे.

अजमेर की खबर,  रघु शर्मा से जुड़ी खबर , news related to raghu sharma
अजमेर दौरे पर गहलोत के 2 कैबिनेट मंत्री
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 5:16 PM IST

अजमेर. राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया बुधवार को अजमेर दौरे पर हैं. दोनों मंत्रियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना जन जागरण अभियान, फसल खराबा और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली. कलेक्ट्रेट पहुंचने पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और लालचंद कटारिया का कांग्रेसियों ने स्वागत किया.

अजमेर दौरे पर गहलोत के 2 कैबिनेट मंत्री

बता दें कि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का अजमेर गृह जिला है. कोरोना काल में चिकित्सा मंत्री पहली बार अजमेर जिला मुख्यालय में आकर अधिकारियों के साथ जिले में कोरोना से बचाव के कार्यो की समीक्षा कर रहे हैं. वही राज्य सरकार ने प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति किए जाने के लगभग 25 दिन के बाद जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया भी पहली बार अजमेर आए हैं. खास बात यह है कि दोनों ही मंत्री एक साथ जयपुर से अजमेर पहुंचे. इससे जाहिर है कि जिले में मंत्री डॉ. रघु शर्मा का ही दबदबा रहेगा.

लालचंद कटारिया प्रभारी मंत्री के तौर पर अजमेर आए. स्थानीय कार्यकर्त्ता भी समझ गए हैं कि प्रभारी मंत्री के तौर पर कटारिया जिले में सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करेंगे. लेकिन कार्यकर्ताओं को उनके काम के लिए रघु शर्मा के पास ही जाना होगा. यही वजह है कि स्वागत के लिए जुटे कार्यकर्ताओं भी मंत्री डॉ. रघु शर्मा की मिजाजपुर्सी में ज्यादा रुचि दिखाते नजर आए.

यह भी पढे़ं: जनजागरूकता अभियान से आमजन को जुड़ना चाहिए, तभी कोरोना हारेगा : उदयलाल आंजना

सब जानते हैं कि सरकार में डॉ. रघु शर्मा गहलोत के खास सिपहसालार हैं. ऐसे में उनके क्षेत्र में उनकी मर्जी के बिना दखल देना उनसे बैर लेना है. लिहाजा जिले में प्रभारी मंत्री लाल चंद कटारिया भी योजनाओं और अभियानों की मॉनिटरिंग तक ही सीमित रहेंगे. बता दें कि कटारिया से पूर्व प्रमोद जैन भाया भी जिले के प्रभारी मंत्री और संगठन में भी जिले के प्रभारी रह चुके हैं. जिलेवासी कांग्रेसी कार्यकर्त्ता प्रमोद जैन भाया की स्थिति भी देख चुके हैं. लालचंद कटारिया अजमेर के प्रभारी मंत्री बनने के बाद लंबे वक्त बाद अजमेर आए. इसकी सफाई भी चिकित्सा मंत्री ने मीडिया के सामने दी.

अजमेर. राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया बुधवार को अजमेर दौरे पर हैं. दोनों मंत्रियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना जन जागरण अभियान, फसल खराबा और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली. कलेक्ट्रेट पहुंचने पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और लालचंद कटारिया का कांग्रेसियों ने स्वागत किया.

अजमेर दौरे पर गहलोत के 2 कैबिनेट मंत्री

बता दें कि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का अजमेर गृह जिला है. कोरोना काल में चिकित्सा मंत्री पहली बार अजमेर जिला मुख्यालय में आकर अधिकारियों के साथ जिले में कोरोना से बचाव के कार्यो की समीक्षा कर रहे हैं. वही राज्य सरकार ने प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति किए जाने के लगभग 25 दिन के बाद जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया भी पहली बार अजमेर आए हैं. खास बात यह है कि दोनों ही मंत्री एक साथ जयपुर से अजमेर पहुंचे. इससे जाहिर है कि जिले में मंत्री डॉ. रघु शर्मा का ही दबदबा रहेगा.

लालचंद कटारिया प्रभारी मंत्री के तौर पर अजमेर आए. स्थानीय कार्यकर्त्ता भी समझ गए हैं कि प्रभारी मंत्री के तौर पर कटारिया जिले में सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करेंगे. लेकिन कार्यकर्ताओं को उनके काम के लिए रघु शर्मा के पास ही जाना होगा. यही वजह है कि स्वागत के लिए जुटे कार्यकर्ताओं भी मंत्री डॉ. रघु शर्मा की मिजाजपुर्सी में ज्यादा रुचि दिखाते नजर आए.

यह भी पढे़ं: जनजागरूकता अभियान से आमजन को जुड़ना चाहिए, तभी कोरोना हारेगा : उदयलाल आंजना

सब जानते हैं कि सरकार में डॉ. रघु शर्मा गहलोत के खास सिपहसालार हैं. ऐसे में उनके क्षेत्र में उनकी मर्जी के बिना दखल देना उनसे बैर लेना है. लिहाजा जिले में प्रभारी मंत्री लाल चंद कटारिया भी योजनाओं और अभियानों की मॉनिटरिंग तक ही सीमित रहेंगे. बता दें कि कटारिया से पूर्व प्रमोद जैन भाया भी जिले के प्रभारी मंत्री और संगठन में भी जिले के प्रभारी रह चुके हैं. जिलेवासी कांग्रेसी कार्यकर्त्ता प्रमोद जैन भाया की स्थिति भी देख चुके हैं. लालचंद कटारिया अजमेर के प्रभारी मंत्री बनने के बाद लंबे वक्त बाद अजमेर आए. इसकी सफाई भी चिकित्सा मंत्री ने मीडिया के सामने दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.