अजमेर. जिले में संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने के बाद 2 मरीजों की मौत होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब विधायक अनिता भदेल को लेकर चिकित्सा कर्मियों में रोष गहराता जा रहा है.
बता दें कि रविवार को रेजिडेंट चिकित्सकों ने एसोसिएशन के बैनर तले पीएम मोदी को पत्र भेजा. जिसमें अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह के साथ विधायक अनिता भदेल की ओर से किए गए व्यवहार को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से चिकित्सा कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
पढ़ें: कोरोना में राजस्थान के 4 लाख पेंशनर्स को राहत, बिना एनएसी अब मेडिकल स्टोर से खरीद सकेंगे दवा
इसके बावजूद चिकित्सकों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराना और ऐसा बर्ताव करना उचित नहीं है. इससे चिकित्सकों का मनोबल टूटेगा. इसके साथ ही रेजिडेंट ने पीएम मोदी से भाजपा के विधायकों को संयमित भाषा सिखाने और अनिता भदेल से तुरंत माफी मंगवाने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार से काली पट्टी बांधकर और आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. वहीं रेजिडेंट चिकित्सकों के साथ नर्सिंग यूनियन ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है.
अजमेर: कोरोना के बीच पानी की समस्या से दो-चार होते लोग
राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. लेकिन जैसे-जैसे गर्मी का मौसम चरम पर पहुंच रहा है अजमेर शहर में लोगों की प्यास बुझाना प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गई है. परेशानियों का आलम यह है शहर के दूरदराज के इलाकों में ना तो पाइपलाइन पहुंची है ना ही बस्तियों में नल कनेक्शन है. जलदाय विभाग द्वारा पानी का प्रेशर कम दिए जाने की शिकायत तो कई क्षेत्रवासी वर्षों से कर रहे हैं लेकिन नतीजा नहीं बदला.