ETV Bharat / city

अजमेर नगर निगम में कचरा परिवहन सहित अन्य कार्यों के लिए BS-6 वाहनों की खरीद प्रक्रिया शुरू - Rajasthan News

अजमेर नगर निगम में कचरा परिवहन, सीवरेज और अन्य कार्यों के लिए बीएस-6 वाहनों की खरीद प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. 5.27 करोड़ की लागत से 23 वाहन खरीदे जा रहे हैं.

Ajmer Municipal Corporation,  Rajasthan News
BS-6 वाहनों की खरीद प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 3:44 AM IST

अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम में कचरा परिवहन, सीवरेज और अन्य कार्यों के लिए बीएस-6 वाहनों की खरीद प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. संबंधित फर्म की ओर से शीघ्र ही नए वाहनों की आपूर्ति की जाएगी. 5.27 करोड़ की लागत से 23 वाहन खरीदे जा रहे हैं.

पढ़ें- भरतपुर: दो दिवसीय लोहागढ़ केसरी दंगल का समापन, दिल्ली के पहलवान ने जीता खिताब

नगर निगम में जल्द कचरा निस्तारण, नालों की सफाई के साथ सीवरेज कार्य के लिए बीएस-6 मॉडल के वाहनों की खरीद की जा रही है. नए वाहनों की खरीद के बाद प्रतिदिन किए जाने वाले कामकाज को गति मिलेगी. प्रमुख रूप से 108 लाख की लागत से 4 डम्पर (8 से 10 टन क्षमता), 62 लाख रुपए की लागत से दो एक्यूवेटर, 25 लाख की लागत से 5 ट्रैक्टर, 39 लाख की लागत से 3 डम्पर (3 से 5 टन क्षमता ) निगम के बेड़े में शामिल होंगे.

निगम क्षेत्र में बीमार पशुओं के लिए 14 लाख की लागत से एक एंबुलेंस की भी खरीद की जा रही है. एंबुलेंस आने के बाद घायल और बीमार पशुओं को उपचार के लिए ले जाने में सुविधा होगी और उन्हें समय पर उपचार भी संभव हो सकेगा. लावारिस पशुओं को पकड़ने के लिए 16 लाख की लागत से काऊ कैचर की खरीद की जा रही है.

पढ़ें- जोधपुर: 'वूमेन हेल्थ हाइजीन एंड वेलनेस' विषय पर सेमिनार का आयोजन, 250 से अधिक छात्राओं ने लिया भाग

वहीं, आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए फायर फाइटिंग व्हीकल (चार हजार क्षमता) का एक वाहन जिसकी कीमत 44.60 लाख और 6 हजार लीटर क्षमता के दो वाहन जिसकी कीमत 93.20 लाख रुपए और 9 लाख रुपए लागत से एक फायर रेस्क्यू जीप की खरीद की जा रही है. साथ ही 18 लाख की लागत से 4 हजार लीटर क्षमता की गुल्ली एम्टायर वाहन खरीदे जा रहे हैं.

इसी प्रकार 73 लाख की लागत से एक पोकलेन मशीन आने के बाद नालों की साफ-सफाई में सुविधा होगी. मानसून से पहले नालों की साफ-सफाई की जाती है. निगम के पास पोकलेन मशीन होने से तय समय सीमा में नालों की सफाई संभव हो सकेगी. 10 लाख की लागत से एक पिकअप जीप की भी खरीद की जाएगी.

अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम में कचरा परिवहन, सीवरेज और अन्य कार्यों के लिए बीएस-6 वाहनों की खरीद प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. संबंधित फर्म की ओर से शीघ्र ही नए वाहनों की आपूर्ति की जाएगी. 5.27 करोड़ की लागत से 23 वाहन खरीदे जा रहे हैं.

पढ़ें- भरतपुर: दो दिवसीय लोहागढ़ केसरी दंगल का समापन, दिल्ली के पहलवान ने जीता खिताब

नगर निगम में जल्द कचरा निस्तारण, नालों की सफाई के साथ सीवरेज कार्य के लिए बीएस-6 मॉडल के वाहनों की खरीद की जा रही है. नए वाहनों की खरीद के बाद प्रतिदिन किए जाने वाले कामकाज को गति मिलेगी. प्रमुख रूप से 108 लाख की लागत से 4 डम्पर (8 से 10 टन क्षमता), 62 लाख रुपए की लागत से दो एक्यूवेटर, 25 लाख की लागत से 5 ट्रैक्टर, 39 लाख की लागत से 3 डम्पर (3 से 5 टन क्षमता ) निगम के बेड़े में शामिल होंगे.

निगम क्षेत्र में बीमार पशुओं के लिए 14 लाख की लागत से एक एंबुलेंस की भी खरीद की जा रही है. एंबुलेंस आने के बाद घायल और बीमार पशुओं को उपचार के लिए ले जाने में सुविधा होगी और उन्हें समय पर उपचार भी संभव हो सकेगा. लावारिस पशुओं को पकड़ने के लिए 16 लाख की लागत से काऊ कैचर की खरीद की जा रही है.

पढ़ें- जोधपुर: 'वूमेन हेल्थ हाइजीन एंड वेलनेस' विषय पर सेमिनार का आयोजन, 250 से अधिक छात्राओं ने लिया भाग

वहीं, आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए फायर फाइटिंग व्हीकल (चार हजार क्षमता) का एक वाहन जिसकी कीमत 44.60 लाख और 6 हजार लीटर क्षमता के दो वाहन जिसकी कीमत 93.20 लाख रुपए और 9 लाख रुपए लागत से एक फायर रेस्क्यू जीप की खरीद की जा रही है. साथ ही 18 लाख की लागत से 4 हजार लीटर क्षमता की गुल्ली एम्टायर वाहन खरीदे जा रहे हैं.

इसी प्रकार 73 लाख की लागत से एक पोकलेन मशीन आने के बाद नालों की साफ-सफाई में सुविधा होगी. मानसून से पहले नालों की साफ-सफाई की जाती है. निगम के पास पोकलेन मशीन होने से तय समय सीमा में नालों की सफाई संभव हो सकेगी. 10 लाख की लागत से एक पिकअप जीप की भी खरीद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.