ETV Bharat / city

अजमेर प्रवास के दौरान NRI चंडोक ने खुद को बताया रॉ अधिकारी और ली पुलिस सुरक्षा, गिरफ्तार

अजमेर प्रवास के दौरान खुद को रॉ अधिकारी बताने वाले एनआरआई पुनीत सिंह चंडोक को दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चंडोक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 3:31 PM IST

Ajmer latest news,  Puneet Singh Chandhok arrested
एनआरआई पुनीत सिंह चंडोक गिरफ्तार

अजमेर. खालिस्तान के विरोध में बयान देकर चर्चा में रहने वाले और खुद को रॉ का अधिकारी बताने वाले पुनीत सिंह चंडोक को अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, चंडोक ने फर्जी तरीके से अजमेर प्रवास के दौरान सुरक्षा ली थी. इसको लेकर चंडोक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एनआरआई पुनीत सिंह चंडोक गिरफ्तार

पढ़ें- जयपुर: चलती कार में युवती से गैंगरेप के मामले में तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार

दरगाह थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिन से एनआरआई पुनीत सिंह चंडोक अजमेर प्रवास पर था. उसे पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी. वह दरगाह जियारत और पुष्कर दर्शन के लिए 7 मार्च को परिवार सहित आया था और 13 मार्च को मुंबई जाने का कार्यक्रम था. खुफिया एजेंसी ने चंडोक पर शक होने पर थाना पुलिस, सेंट्रल आईबी, सीआईडी जोन और डीएसबी की सहायता से चंडोक को थाने लाकर पूछताछ की गई.

पूछताछ में उसने बताया कि वह भारतीय विश्व मंच संगठन का महासचिव है. उसके संगठन के सदस्य ने एस्कॉर्ट और सुरक्षा के लिए पुलिस को लिखा था. थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार की मानें तो आरोपी चंडोक सुरक्षा या एस्कॉर्ट प्राप्त करने के लिए अधिकृत नहीं है, ऐसे में उससे हुई पूछताछ के बाद उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच गंज थानाधिकारी धर्मवीर सिंह कर रहे हैं.

खुद को बताया 'Y' श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त

थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने कहा कि आरोपी चंडोक के लिए जयसिंह नामक व्यक्ति ने ईमेल कर 'Y' श्रेणी सुरक्षा प्राप्त बताया और सुरक्षा उपलब्ध करवाने व एस्कॉर्ट के लिए कहा. उन्होंने बताया कि दरगाह जियारत के दौरान भी चंडोक ने खुद को कभी रॉ का अधिकारी तो कभी महाराष्ट्र केडर का आईपीएस बताया, जिससे उस पर संदेह हुआ. फौजदार ने कहा कि आरोपी चंडोक के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 120 बी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें- भिवाड़ी में दुष्कर्म के मामले में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

खुफिया एजेंसी के अधिकारियों की मानें तो पुनीत सिंह चंडोक खालिस्तान के विरोध में बयान देता है इसको लेकर कई बार उसे खालिस्तानियों से धमकी मिल चुकी है और विदेश में उस पर हमला भी हो चुका है. अधिकारियों ने कहा कि उसे सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार के पास फाइल भी गई हुई है, लेकिन वर्तमान में वह सुरक्षा या एस्कॉर्ट नहीं ले सकता. ऐसे में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

अजमेर. खालिस्तान के विरोध में बयान देकर चर्चा में रहने वाले और खुद को रॉ का अधिकारी बताने वाले पुनीत सिंह चंडोक को अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, चंडोक ने फर्जी तरीके से अजमेर प्रवास के दौरान सुरक्षा ली थी. इसको लेकर चंडोक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एनआरआई पुनीत सिंह चंडोक गिरफ्तार

पढ़ें- जयपुर: चलती कार में युवती से गैंगरेप के मामले में तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार

दरगाह थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिन से एनआरआई पुनीत सिंह चंडोक अजमेर प्रवास पर था. उसे पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी. वह दरगाह जियारत और पुष्कर दर्शन के लिए 7 मार्च को परिवार सहित आया था और 13 मार्च को मुंबई जाने का कार्यक्रम था. खुफिया एजेंसी ने चंडोक पर शक होने पर थाना पुलिस, सेंट्रल आईबी, सीआईडी जोन और डीएसबी की सहायता से चंडोक को थाने लाकर पूछताछ की गई.

पूछताछ में उसने बताया कि वह भारतीय विश्व मंच संगठन का महासचिव है. उसके संगठन के सदस्य ने एस्कॉर्ट और सुरक्षा के लिए पुलिस को लिखा था. थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार की मानें तो आरोपी चंडोक सुरक्षा या एस्कॉर्ट प्राप्त करने के लिए अधिकृत नहीं है, ऐसे में उससे हुई पूछताछ के बाद उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच गंज थानाधिकारी धर्मवीर सिंह कर रहे हैं.

खुद को बताया 'Y' श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त

थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने कहा कि आरोपी चंडोक के लिए जयसिंह नामक व्यक्ति ने ईमेल कर 'Y' श्रेणी सुरक्षा प्राप्त बताया और सुरक्षा उपलब्ध करवाने व एस्कॉर्ट के लिए कहा. उन्होंने बताया कि दरगाह जियारत के दौरान भी चंडोक ने खुद को कभी रॉ का अधिकारी तो कभी महाराष्ट्र केडर का आईपीएस बताया, जिससे उस पर संदेह हुआ. फौजदार ने कहा कि आरोपी चंडोक के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 120 बी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें- भिवाड़ी में दुष्कर्म के मामले में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

खुफिया एजेंसी के अधिकारियों की मानें तो पुनीत सिंह चंडोक खालिस्तान के विरोध में बयान देता है इसको लेकर कई बार उसे खालिस्तानियों से धमकी मिल चुकी है और विदेश में उस पर हमला भी हो चुका है. अधिकारियों ने कहा कि उसे सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार के पास फाइल भी गई हुई है, लेकिन वर्तमान में वह सुरक्षा या एस्कॉर्ट नहीं ले सकता. ऐसे में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.