अजमेर. राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रैली निकालने के साथ ही कई कार्यक्रम और जन जागरूकता का संदेश दिया गया. इसके साथ ही बालिका दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पटेल मैदान से जन जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, प्राधिकरण सचिव शक्ति सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वहीं, इस रैली में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, पुलिस के जवान, विद्यार्थी सहित आमजन भी शामिल हुए थे. इस रैली में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में बालिकाओं के महत्व के प्रति जागरूकता के उद्देश्य को लेकर खंड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के के सोनी के अनुसार निदेशालय के निर्देश पर खंड स्तर पर 21 से 13 फरवरी तक राजकीय विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें- अजमेरः टिंकरिंग लैब का उद्घाटन आज, स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा
इस रैली के तहत बालिकाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. इसके साथ ही बेटी का सम्मान करना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान का नारा लगाते हुए रैली शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई. जिस तरह से बालिकाओं को मारा जा रहा है, उसको लेकर भी लोगों को जागरूक करने का कार्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किया गया.