ETV Bharat / city

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाले महंत की गिरफ्तारी को लेकर अजमेर में प्रदर्शन

मुस्लिम सेवा संघ ने सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने का विरोध जताया. मुस्लिम सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और जिला मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने टिप्पणी करने वाले महंत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

prophet mohammad,  ajmer news
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाले महंत की गिरफ्तारी को लेकर अजमेर में प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 7:24 PM IST

अजमेर. मुस्लिम सेवा संघ ने सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने का विरोध जताया. मुस्लिम सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और जिला मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने टिप्पणी करने वाले महंत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

पढे़ं: राजस्थान हाईकोर्ट में सलमान खान की स्थानांतरण याचिका पर सुनवाई टली

मुस्लिम सेवा संघ का आरोप है कि दिल्ली में एक मंदिर के महंत ने सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में अनर्गल टिप्पणी की है. इससे मुस्लिम समाज में गहरा रोष व्याप्त है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कई लोग इस तरह की बयानबाजी करते हैं. जिससे हमारे देश की गंगा जमुनी तहजीब को आघात पहुंचता है. मुस्लिम महासंघ के पदाधिकारी गुलजार ने कहा कि आरोपी पर इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

मुस्लिम लोगों ने आरोपी महंत को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. प्रदर्शन में शामिल युवा मोहम्मद नासिर ने कहा कि हमारा देश सांप्रदायिक सद्भाव और हरमन को मानने वाला देश है. इस देश के माहौल को खराब करने की साजिश सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही है. इस्लाम हमें सिखाता है कि हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए. सोशल मीडिया पर जिस तरह से इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर टिप्पणी की गई, यह गलत है.

अजमेर. मुस्लिम सेवा संघ ने सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने का विरोध जताया. मुस्लिम सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और जिला मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने टिप्पणी करने वाले महंत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

पढे़ं: राजस्थान हाईकोर्ट में सलमान खान की स्थानांतरण याचिका पर सुनवाई टली

मुस्लिम सेवा संघ का आरोप है कि दिल्ली में एक मंदिर के महंत ने सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में अनर्गल टिप्पणी की है. इससे मुस्लिम समाज में गहरा रोष व्याप्त है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कई लोग इस तरह की बयानबाजी करते हैं. जिससे हमारे देश की गंगा जमुनी तहजीब को आघात पहुंचता है. मुस्लिम महासंघ के पदाधिकारी गुलजार ने कहा कि आरोपी पर इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

मुस्लिम लोगों ने आरोपी महंत को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. प्रदर्शन में शामिल युवा मोहम्मद नासिर ने कहा कि हमारा देश सांप्रदायिक सद्भाव और हरमन को मानने वाला देश है. इस देश के माहौल को खराब करने की साजिश सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही है. इस्लाम हमें सिखाता है कि हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए. सोशल मीडिया पर जिस तरह से इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर टिप्पणी की गई, यह गलत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.