अजमेर. जयपुर रोड घूघरा स्थित कारागार प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को मुख्य प्रहरी से डिप्टी जेलर पद के लिए पदोन्नति परीक्षा का आयोजन हुआ. जेटीआई के प्राचार्य पारस जांगिड़ ने बताया कि डीपीसी वर्ष 2019-20 के डिप्टी जेलर के 16 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है. पुलिस महानिदेशक कारागार राजीव दासोत के आदेश के बाद एक चयन बोर्ड का भी गठन किया गया है.
चयन बोर्ड में अध्यक्ष महानिरीक्षक कारागार विक्रम सिंह करणावट, सदस्य जेल अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह जयपुर राकेश मोहन शर्मा तथा सदस्य सचिव जेल अधीक्षक जिला कारागृह टोंक राजपाल सिंह हैं. लिखित परीक्षा में 7 महिला और 87 पुरुष सहित कुल 94 मुख्य प्रहरियों ने भाग लिया. परीक्षा में संस्थान के एमडीआई अशोक कुमार शर्मा, पीटीआई सरदार सिंह, डिप्टी जेलर अजीत सिंह एवं हिना खान, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मूल सिंह राठौड़, वरिष्ठ सहायक धर्मेन्द्र मेहरा, कनिष्ठ सहायक रोहित शर्मा ने सहयोग किया. सोमवार को फिजिकल और इंटरव्यू होगा.
अजमेर में 61 लाख रुपए की लागत से विद्युत शवदाह गृह का होगा निर्माण
सरस्वती श्मशान गृह पर विद्युत शवदाह गृह का काम शुरू हो गया है. इस निर्माण में 61 लाख रुपए की लागत आएगी. विद्युत शवदाह गृह का इस्तेमाल बढ़ने से वृक्षों की कटाई पर कुछ रोक लगेगी औ पर्यावरण के लिहाज से यह बेहतर पहल साबित होगी. यह कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है.