अजमेर. जिले के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों के चौकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मुंह बांधकर एक छात्र कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुन्ना लाल अग्रवाल पर जबरन जयपुर में राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली में ले जाने का आरोप लगा रहा है. वहीं कॉलेज से बसों में स्टूडेंट्स और स्टाफ को बैठा कर रवाना करते डॉ. अग्रवाल का वीडियो भी मीडिया के सामने आया है.
बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर खुद इन विद्यार्थियों ने वायरल किया है. कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुन्ना लाल अग्रवाल पर एबीवीपी और बीजेपी कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम करने के कई बार आरोप लगा चुकी हैं. इस बार कॉलेज के छात्रों ने पहचान छुपाकर कॉलेज प्राचार्य पर राहुल गांधी की जयपुर में युवा आक्रोश रैली में जबरन ले जाने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी अपने 'रण' में, जल्द करेंगे युवा आक्रोश रैली को संबोधित
वीडियो में विद्यार्थी कह रहे है कि वह अपनी पहचान नहीं छुपाते, तो प्राचार्य मुन्ना लाल अग्रवाल उन्हें कॉलेज से निष्कासित कर देते या उनके खिलाफ अन्य कोई झूठा मामला दर्ज करवा देते. छात्रों ने वीडियो के जरिए प्राचार्य मुन्ना लाल अग्रवाल की ओर से की जा रही राजनीति को रुकवाने के लिए सरकार से मांग की है.
बता दें कि वीडियो को गौर से देखने पर मुंह पर कपड़ा लगाकर प्रचार्य पर आरोप लगा रहे विद्यार्थियों का वीडियो एक दिन पहले का है, जबकि कॉलेज में बसों में स्टाफ और विद्यार्थियों को बैठने का वीडियो आज का लग रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.