अजमेर. शहर के क्षेत्रीय शिक्षण संस्था में दो दिवसीय प्रकृति मेले की तैयारियां शुरू हो गई है. संस्था में विकसित किए गए थीम पार्क में प्रकृति मेले का आयोजन होगा. इसके लिए थीम पार्क में लगाए गए सभी तरह के पौधों के बारे में जानकारी लिखवाई जा रही है. वहीं मेले में पर्यावरण से जुड़ी विभिन्न प्रदर्शनी लगाने की भी तैयारियां की जा रही है.
जानकारी के अनुसार संस्था के विद्यार्थियों के अलावा 20 स्कूलों के विद्यार्थी भी पर्यावरण और प्रकृति को करीब से जानने का अवसर मिलेगा. क्षेत्रीय शिक्षण संस्था के प्राचार्य सीवी शर्मा ने बताया कि प्रकृति और पर्यावरण को जानने के लिए प्रकृति मेले की शुरुआत की गई है. प्रकृति मेले के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा. वहीं पर्यावरण से संबंधित विद्यार्थियों को सभी तरह की जिज्ञासा को भी शांत किया जाएगा.
पढ़ेंः विधानसभा में स्पीकर सीपी जोशी और विधायक किरण माहेश्वरी में तीखी नोकझोंक, जाने क्यों...
शर्मा ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी. प्रकृति मेले का उद्देश्य है कि युवा विद्यार्थी प्रकृति से प्रेम करें और पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग करें. ताकि आने वाला कल नई पीढ़ी के लिए सुखद रहे. साथ ही कहा कि बड़े-बड़े शहरों में प्रदूषण की वजह से लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही है. ऐसे में युवा यदि पर्यावरण के प्रति जागरूक बनेंगे तो इसका असर भविष्य में भी सुखद रहेगा.