अजमेर. हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शुक्रवार को राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने हाजिरी दी और मजार ए ख्वाजा पर चादर और अकीदत के फूल पेश किए. वहीं दरगाह पहुंचे गुलाम नबी आजाद को देखने के लिए लोगों का हुजूम जमा हो गया. जिसके चलते सुरक्षा कर्मियों ने गुलाम नबी आजाद को सुरक्षा घेरे में लेते हुए आस्ताने पर पहुंचाया जहां आजाद ने जियारत की.
पढ़ेंः जम्मू कश्मीर से यूटी हटाकर नया राज्य बनाना चाहिएः गुलाम नबी आजाद
वहीं जियारत के बाद मीडिया से बातचीत में आजाद ने बताया कि मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी. साथ ही सभी को आपस में मिलजुल कर रहने की बात कही. वहीं आजाद ने एनआरसी पर सवाल करने पर कहा कि वह इस मामले को लेकर कोई भी बात नहीं करना चाहते सिर्फ यही कहेंगे कि सब प्यार मोहब्बत से रहे.