अजमेर: अजमेर (Ajmer) आज भी कोरोना के कहर (Corona) को भूल नहीं पा रहा है. यह वो वक़्त था जब अस्पतालो में इलाज और शमशान में अंत्येष्टी के लिए लोगों को जगह नहीं मिल रही थी. लोगों को एक-एक सांस के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था. बेबसी, खौफ और दुःख का आलम हर तरफ था. लोग एक दूसरे के पास आने से डर रहे थे. वहीं ऐसे भी दृश्य सामने आए जब किसी की मौत पर उसके अपने भी मृत देह को हाथ लगाने के लिए तैयार नही हुए.
अब धीरे धीरे विश्वास लौट रहा है. भरोसा हो चला है कि पर्व त्योहार इस बार बेरंग नहीं होंगे. खुशियों वाली दिवाली (Diwali 2021) लोग अपने गमों को भूलकर मना पाएंगे. बुरे दौर के बाद यह दिवाली (Diwali) लोगों के लिए खास रहने वाली है. दूरदराज रहने वाले लोग अपने घर अपनो के संग दिवाली मना सकेंगे. उल्लास और उमंग से घर रोशन होंगे. लोगों में दीपावली के आगमन से उत्साह का संचार हुआ है. भागदौड़ की जिंदगी में अपनो के बीच अपनों साथ पाने की ललक इस खूबसूरत शहर में दिख रही है.
दीपावली जरूर मनाए पर रखे ख्याल
जोश में होश नहीं खोना है क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है. इस मंत्र का पालन सबको करना है. जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केके सोनी भी कुछ ऐसा ही कहते हैं. मानते हैं कि सावधानी जरूरी है. दीपावली का त्यौहार लोगों को मनाना चाहिए लेकिन इस बीच ख्याल रखना चाहिए कि अधिक भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नही जाए. वही कोरोना से संबंधित गाइड लाइन (Guide Line) की पालना आवश्य करें.
बता दे कि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नही है. जिले में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. आंकड़ों की बात करे तो जनवरी 2021 से अब तक 37 हजार 766 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं. वहीं 410 लोगों की मौत हो चुकी है. सितंम्बर माह में 27 और अक्टूबर माह में अभी तक 13 कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
बाजार खिला खिला
कोरोना का प्रकोप थमने के बाद से बाजार भी अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. खासकर दीपावली (Diwali) पर होने वाली खरीदारी को लेकर व्यापारी काफी उत्साहित हैं. यही वजह है कि व्यापारियों ने अपनी दुकाने सामानों से भर ली हैं. उम्मीद है इस बार हालात सुधरने से व्यापार गति पकड़ेगा.