ETV Bharat / city

Positive सोच! अजमेर के बाजारों की टूट रही है खामोशी, लोगों को विश्वास दीवाली के साथ रोशन होगी जिन्दगी

इसी साल की तो बात है जब कोरोना (Corona) के चलते लोगों की सांसें उखड़ती दिखी. किसी अपने को तिल तिल कर मरते देखा. कोरोना महामारी ने पिछले पौने 2 साल से दुनिया में तबाही मचा रखी है. हर खुशी, हर पर्व -त्योहार इसकी भेंट चढ़ गया. कोरोना के दौरान और कोरोना के बाद आर्थिक तौर पर भी आदमी टूटा. लॉकडाउन (Corona Lockdown) की खामोशी धीरे-धीरे दम तोड़ रही है और बाजार गुलजार होने लगे हैं. अजमेर ने भी तबाही का मंजर देखा है लेकिन अब शहर को लगता है कि वो दौर बुरा सपना था जो अब बीत गया है. इस गुजरते वक्त के साथ आत्मविश्वास भी परवान चढ़ रहा है. दीवाली को लेकर लोग पॉजिटिव हैं. एक रिपोर्ट.

positive-story-from-ajmer
Positive सोच!
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 10:18 AM IST

अजमेर: अजमेर (Ajmer) आज भी कोरोना के कहर (Corona) को भूल नहीं पा रहा है. यह वो वक़्त था जब अस्पतालो में इलाज और शमशान में अंत्येष्टी के लिए लोगों को जगह नहीं मिल रही थी. लोगों को एक-एक सांस के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था. बेबसी, खौफ और दुःख का आलम हर तरफ था. लोग एक दूसरे के पास आने से डर रहे थे. वहीं ऐसे भी दृश्य सामने आए जब किसी की मौत पर उसके अपने भी मृत देह को हाथ लगाने के लिए तैयार नही हुए.

अब धीरे धीरे विश्वास लौट रहा है. भरोसा हो चला है कि पर्व त्योहार इस बार बेरंग नहीं होंगे. खुशियों वाली दिवाली (Diwali 2021) लोग अपने गमों को भूलकर मना पाएंगे. बुरे दौर के बाद यह दिवाली (Diwali) लोगों के लिए खास रहने वाली है. दूरदराज रहने वाले लोग अपने घर अपनो के संग दिवाली मना सकेंगे. उल्लास और उमंग से घर रोशन होंगे. लोगों में दीपावली के आगमन से उत्साह का संचार हुआ है. भागदौड़ की जिंदगी में अपनो के बीच अपनों साथ पाने की ललक इस खूबसूरत शहर में दिख रही है.

Positive सोच! अजमेर के बाजारों की टूट रही है खामोशी

पढ़ें-Special: एक Idea जिसने जिन्दगी को मकसद दे दिया, Blood Donation की नेक मुहिम को न सिर्फ अपनो बल्कि मिला गैरों का भी साथ


दीपावली जरूर मनाए पर रखे ख्याल

जोश में होश नहीं खोना है क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है. इस मंत्र का पालन सबको करना है. जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केके सोनी भी कुछ ऐसा ही कहते हैं. मानते हैं कि सावधानी जरूरी है. दीपावली का त्यौहार लोगों को मनाना चाहिए लेकिन इस बीच ख्याल रखना चाहिए कि अधिक भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नही जाए. वही कोरोना से संबंधित गाइड लाइन (Guide Line) की पालना आवश्य करें.

बता दे कि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नही है. जिले में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. आंकड़ों की बात करे तो जनवरी 2021 से अब तक 37 हजार 766 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं. वहीं 410 लोगों की मौत हो चुकी है. सितंम्बर माह में 27 और अक्टूबर माह में अभी तक 13 कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.

बाजार खिला खिला

कोरोना का प्रकोप थमने के बाद से बाजार भी अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. खासकर दीपावली (Diwali) पर होने वाली खरीदारी को लेकर व्यापारी काफी उत्साहित हैं. यही वजह है कि व्यापारियों ने अपनी दुकाने सामानों से भर ली हैं. उम्मीद है इस बार हालात सुधरने से व्यापार गति पकड़ेगा.

अजमेर: अजमेर (Ajmer) आज भी कोरोना के कहर (Corona) को भूल नहीं पा रहा है. यह वो वक़्त था जब अस्पतालो में इलाज और शमशान में अंत्येष्टी के लिए लोगों को जगह नहीं मिल रही थी. लोगों को एक-एक सांस के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था. बेबसी, खौफ और दुःख का आलम हर तरफ था. लोग एक दूसरे के पास आने से डर रहे थे. वहीं ऐसे भी दृश्य सामने आए जब किसी की मौत पर उसके अपने भी मृत देह को हाथ लगाने के लिए तैयार नही हुए.

अब धीरे धीरे विश्वास लौट रहा है. भरोसा हो चला है कि पर्व त्योहार इस बार बेरंग नहीं होंगे. खुशियों वाली दिवाली (Diwali 2021) लोग अपने गमों को भूलकर मना पाएंगे. बुरे दौर के बाद यह दिवाली (Diwali) लोगों के लिए खास रहने वाली है. दूरदराज रहने वाले लोग अपने घर अपनो के संग दिवाली मना सकेंगे. उल्लास और उमंग से घर रोशन होंगे. लोगों में दीपावली के आगमन से उत्साह का संचार हुआ है. भागदौड़ की जिंदगी में अपनो के बीच अपनों साथ पाने की ललक इस खूबसूरत शहर में दिख रही है.

Positive सोच! अजमेर के बाजारों की टूट रही है खामोशी

पढ़ें-Special: एक Idea जिसने जिन्दगी को मकसद दे दिया, Blood Donation की नेक मुहिम को न सिर्फ अपनो बल्कि मिला गैरों का भी साथ


दीपावली जरूर मनाए पर रखे ख्याल

जोश में होश नहीं खोना है क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है. इस मंत्र का पालन सबको करना है. जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केके सोनी भी कुछ ऐसा ही कहते हैं. मानते हैं कि सावधानी जरूरी है. दीपावली का त्यौहार लोगों को मनाना चाहिए लेकिन इस बीच ख्याल रखना चाहिए कि अधिक भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नही जाए. वही कोरोना से संबंधित गाइड लाइन (Guide Line) की पालना आवश्य करें.

बता दे कि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नही है. जिले में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. आंकड़ों की बात करे तो जनवरी 2021 से अब तक 37 हजार 766 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं. वहीं 410 लोगों की मौत हो चुकी है. सितंम्बर माह में 27 और अक्टूबर माह में अभी तक 13 कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.

बाजार खिला खिला

कोरोना का प्रकोप थमने के बाद से बाजार भी अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. खासकर दीपावली (Diwali) पर होने वाली खरीदारी को लेकर व्यापारी काफी उत्साहित हैं. यही वजह है कि व्यापारियों ने अपनी दुकाने सामानों से भर ली हैं. उम्मीद है इस बार हालात सुधरने से व्यापार गति पकड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.