अजमेर. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने भी कमर कस ली है. जिले में प्रथम चरण के चुनाव के लिए ढाई हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस कर्मियों को पोलिंग पार्टियों के साथ लगाया गया है. 22 नवंबर को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगी.
अजमेर में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य का प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा. 22 नवंबर को पोलिंग पार्टियां माकुपुरा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज से वाहनों के जरिए मतदान केंद्र पर रवाना होंगी. प्रथम चरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पुलिस का जाब्ता तैनात रहेगा. इसके अलावा मोबाइल टीम और अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इनमें कुछ पुलिसकर्मी पोलिंग पार्टियों के साथ ड्यूटी पर रहेंगे. शेष मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.
इसके अलावा सादी वर्दी में भी मतदान केंद्रों के आसपास पुलिसकर्मी मौजूद रहकर हर गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 1800 और तृतीय और चौथे चरण में 15 सो पुलिसकर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. बता दें कि प्रथम चरण में सावर, केकड़ी, सरवाड़, भिनाय क्षेत्र में 426 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.