अजमेर. गणतंत्र दिवस समारोह मंगलवार को जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा. जिले का मुख्य समारोह पटेल मैदान में आयोजित किया जाएगा. जहां गणतंत्र दिवस को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात करके निगरानी रखी जा रही है.
पुलिस ने मुख्य समारोह स्थल पटेल मैदान को सुरक्षा घेरे में ले लिया है और यहां आने जाने वालों की बारीकी से जांच की जा रही है. होटल, गेस्ट हाऊस और सराय की भी तलाशी लेकर यहां रूके हुए पर्यटकों के दस्तावेज जांचे गए. वहीं रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया. डॉग स्क्वायड के जरिए ट्रेन के कोच और प्लेटफॉर्म को खंगाला गया. साथ ही यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई. एंट्री और एग्जिट गेट पर भी कड़ी व्यवस्था की गई है. आरपीएफ और जीआरपी स्टॉफ रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी पैनी नजर रखे हुए हैं.
एएसपी सिटी सीताराम प्रजापत ने बताया कि पिछले कई दिनों से मुख्य समारोह स्थल को सुरक्षा घेरे में लेकर निगरानी की जा रही है. शहर की ऊंची बिल्डिंग को भी सुरक्षा के घेरे में लिया गया है. साथ ही होटल गेस्ट हाउस की भी बारीकी से जांच की गई, जिससे कि किसी भी तरह से समारोह में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो. उन्होंने बताया कि एंटी स्क्वायड चेकिंग भी करवाई जाएगी.