ETV Bharat / city

ब्यावर के स्पा सेंटर्स पर अचानक पहुंची पुलिस, हुआ विरोध तो शांतिभंग में 30 गिरफ्तार - ajmer latest news

पुलिस ने बताया कि अजमेर रोड पर 13 स्पा संचालित हो रहे हैं. इन स्पा में अवैध गतिविधियों की पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं. प्रोएक्टिव पुलिसिंग अभियान के तहत ब्यावर सिटी और ब्यावर सदर थाने की संयुक्त कार्रवाई कर सभी स्पा सेंटरों की अकस्मात चेकिंग (Police checked spas in Beawar) की.

Police checked spas in Beawar
शांतिभंग में 30 गिरफ्तार
author img

By

Published : May 17, 2022, 7:50 AM IST

अजमेर. जिले के ब्यावर शहर में संचालित करीब 13 स्पा सेंटर पर आकस्मिक चेकिंग (Police checked spas in Beawar) के दौरान संचालकों सहित लोगों को विरोध करना महंगा पड़ गया. ब्यावर सदर पुलिस ने 30 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. सोमवार को ब्यावर सदर की संयुक्त टीम में अजमेर रोड स्थित 13 स्पा सेंटर पर अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर आकस्मिक चेकिंग की थी.

आईपीएस सुमित मेहरड़ा ने बताया कि अजमेर रोड पर 13 स्पा संचालित (spas in Beawar) हो रहे हैं. इन स्पा में अवैध गतिविधियों की पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं. प्रोएक्टिव पुलिसिंग अभियान के तहत ब्यावर सिटी और ब्यावर सदर थाने की संयुक्त कार्रवाई कर सभी स्पा सेंटर्स की अकस्मात चेकिंग की. मौके पर मिले लोगों की ओर से सही नाम पता न बताने, चेकिंग का विरोध करने और स्पा सेंटर के संचालक की ओर से स्टाफ का वेरिफिकेशन न कराया जाने पर संचालक समेत 30 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. ये सभी अलग-अलग इलाकों जैसे अजमेर रोड, सेंदरिया बाईपास, उदयपुर रोड चुंगी नाका से पकड़े गए. मेहरड़ा ने बताया कि ब्यावर में भविष्य में भी स्पा सेंटरों की चेकिंग लगातार जारी रहेगी. स्पा सेंटर पर मिली अनियमितता पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-ब्यावर में कार चालक विवाद : दबंग ने नैनो कार को टक्कर मारी, पत्थर से शीशे फोड़े..फिर पीड़ित को कहा- नैनो है, BMW नहीं

इनको कार्रवाई का विरोध करना पड़ा महंगा: पुलिस ने ब्यावर के अमरी का बडिया गांव निवासी अशोक रावल, ब्यावर के नई दिल्ली के शाहीन बाग ओखला निवासी जीशान, ब्यावर सिटी में दादाबाड़ी मेहंदीपुर बालाजी के पीछे निवासी बिट्टू नायक, दिल्ली के हरी नगर में सुभाष नगर तंदूर चौक निवासी सुमित, ब्यावर के पांच बत्ती निवासी सोहेल, ब्यावर के गहलोत कॉलोनी निवासी नरेश कुमार सिंधी, ब्यावर के शाहपुरा मोहल्ले में रामदेव मंदिर के पास निवासी विजय शर्मा, ब्यावर के देलवाड़ा ब्रिज के पास निवासी नदीम खान, ब्यावर के जालिया रोड सूर्य नगरी निवासी समीर अख्तर, ब्यावर के मेवाड़ी गेट के बाहर निवासी दिनेश कुमार प्रजापत, ब्यावर के सराफान मोहल्ला निवासी बसंती लाल सोनी, ब्यावर के कृष्णा कॉलोनी में वृंदावन कॉलेज के पास निवासी प्रदीप सोनी, ब्यावर के मालिया ऑन चौपड़ निवासी पवन कुमार, ब्यावर के जटिया कॉलोनी निवासी नवीन कुर्डिया, मनीष जटिया, ब्यावर के महावीर बाजार निवासी हेमराज प्रजापति, विजयनगर रोड सेदरिया निवासी महेंद्र सिंह रावत, ब्यावर के मसूदा रोड निवासी सलीम खान, ब्यावर में आरके कॉलोनी निवासी हिम्मत सिंह, ब्यावर के सेंदड़ा रोड में प्रेम नगर निवासी कमल किशोर, अमरी का बाड़ा निवासी नंदकिशोर प्रजापत, अजमेर रोड स्थित गायत्री नगर निवासी सुमित व्यास, ब्यावर के मसूदा रोड निवासी मोहम्मद फारुख, मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ निवासी शिवराज सिंह, ब्यावर की चौहान कॉलोनी निवासी कार्तिक सोलीवाल, नसीराबाद की चूड़ी बाजार निवासी अरहान, पेंड्रा रोड स्थित गणगौर होटल के पास निवासी नरेंद्र लालवानी, ब्यावर के किशनगंज निवासी आर्यन गुप्ता और दिल्ली के सरिता विहार ओखला निवासी मोहम्मद चांद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

अजमेर. जिले के ब्यावर शहर में संचालित करीब 13 स्पा सेंटर पर आकस्मिक चेकिंग (Police checked spas in Beawar) के दौरान संचालकों सहित लोगों को विरोध करना महंगा पड़ गया. ब्यावर सदर पुलिस ने 30 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. सोमवार को ब्यावर सदर की संयुक्त टीम में अजमेर रोड स्थित 13 स्पा सेंटर पर अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर आकस्मिक चेकिंग की थी.

आईपीएस सुमित मेहरड़ा ने बताया कि अजमेर रोड पर 13 स्पा संचालित (spas in Beawar) हो रहे हैं. इन स्पा में अवैध गतिविधियों की पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं. प्रोएक्टिव पुलिसिंग अभियान के तहत ब्यावर सिटी और ब्यावर सदर थाने की संयुक्त कार्रवाई कर सभी स्पा सेंटर्स की अकस्मात चेकिंग की. मौके पर मिले लोगों की ओर से सही नाम पता न बताने, चेकिंग का विरोध करने और स्पा सेंटर के संचालक की ओर से स्टाफ का वेरिफिकेशन न कराया जाने पर संचालक समेत 30 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. ये सभी अलग-अलग इलाकों जैसे अजमेर रोड, सेंदरिया बाईपास, उदयपुर रोड चुंगी नाका से पकड़े गए. मेहरड़ा ने बताया कि ब्यावर में भविष्य में भी स्पा सेंटरों की चेकिंग लगातार जारी रहेगी. स्पा सेंटर पर मिली अनियमितता पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-ब्यावर में कार चालक विवाद : दबंग ने नैनो कार को टक्कर मारी, पत्थर से शीशे फोड़े..फिर पीड़ित को कहा- नैनो है, BMW नहीं

इनको कार्रवाई का विरोध करना पड़ा महंगा: पुलिस ने ब्यावर के अमरी का बडिया गांव निवासी अशोक रावल, ब्यावर के नई दिल्ली के शाहीन बाग ओखला निवासी जीशान, ब्यावर सिटी में दादाबाड़ी मेहंदीपुर बालाजी के पीछे निवासी बिट्टू नायक, दिल्ली के हरी नगर में सुभाष नगर तंदूर चौक निवासी सुमित, ब्यावर के पांच बत्ती निवासी सोहेल, ब्यावर के गहलोत कॉलोनी निवासी नरेश कुमार सिंधी, ब्यावर के शाहपुरा मोहल्ले में रामदेव मंदिर के पास निवासी विजय शर्मा, ब्यावर के देलवाड़ा ब्रिज के पास निवासी नदीम खान, ब्यावर के जालिया रोड सूर्य नगरी निवासी समीर अख्तर, ब्यावर के मेवाड़ी गेट के बाहर निवासी दिनेश कुमार प्रजापत, ब्यावर के सराफान मोहल्ला निवासी बसंती लाल सोनी, ब्यावर के कृष्णा कॉलोनी में वृंदावन कॉलेज के पास निवासी प्रदीप सोनी, ब्यावर के मालिया ऑन चौपड़ निवासी पवन कुमार, ब्यावर के जटिया कॉलोनी निवासी नवीन कुर्डिया, मनीष जटिया, ब्यावर के महावीर बाजार निवासी हेमराज प्रजापति, विजयनगर रोड सेदरिया निवासी महेंद्र सिंह रावत, ब्यावर के मसूदा रोड निवासी सलीम खान, ब्यावर में आरके कॉलोनी निवासी हिम्मत सिंह, ब्यावर के सेंदड़ा रोड में प्रेम नगर निवासी कमल किशोर, अमरी का बाड़ा निवासी नंदकिशोर प्रजापत, अजमेर रोड स्थित गायत्री नगर निवासी सुमित व्यास, ब्यावर के मसूदा रोड निवासी मोहम्मद फारुख, मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ निवासी शिवराज सिंह, ब्यावर की चौहान कॉलोनी निवासी कार्तिक सोलीवाल, नसीराबाद की चूड़ी बाजार निवासी अरहान, पेंड्रा रोड स्थित गणगौर होटल के पास निवासी नरेंद्र लालवानी, ब्यावर के किशनगंज निवासी आर्यन गुप्ता और दिल्ली के सरिता विहार ओखला निवासी मोहम्मद चांद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.