अजमेर. रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के आदेश के बाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र में केंद्रीय बस स्टैंड के बाहर पुलिस ने नाकाबंदी लगाई. जहां तेजी से वाहन चलाने वाले चालकों और बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई, रक्षाबंधन ऐसा पर्व है. जब बहन अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी अरविंद चारण ने जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस का ध्येय है कि रक्षाबंधन पर्व के मौके पर किसी भी तरह की दुर्घटना ना घटे, इसको ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस बल लगाया गया है. इसके अलावा आगामी 15 अगस्त को लेकर भी पुलिस सभी गाड़ियों को चेक कर रही है. किसी भी आपत्तिजनक गाड़ियों को रोककर उनसे पूछताछ की जा रही है.
थाना प्रभारी ने कहा कि, रक्षाबंधन पर्व को लेकर किसी तरह की सुरक्षा में चूक ना हो इसके अलावा किसी तरह की दुर्घटना ना हो या किसी परिवार को दुर्घटना के चलते घर का सदस्य ना खोना पड़े. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से नाकाबंदी लगाई गई है. जहां पुलिस की तरफ से लोगों से समझाइश भी की जा रही है. जिससे वह यह पर्व अपने घर में शांतिपूर्वक मना सके.
पढ़ें- जेल में कैद भाइयों की कलाई रहेगी सूनी, कोरोना को लेकर बहनें नहीं बांध पाईं राखी
कोरोना महामारी सबसे बड़ी चुनौती
इसके अलावा केंद्रीय बस स्टैंड पर महिलाओं को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से रोडवेज को फ्री किया गया है. किसी तरह की बस स्टैंड पर भीड़ इकट्ठी ना हो उसको भी ध्यान में रखा जा रहा है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाए इसको लेकर भी पुलिस ध्यान रख रही है, क्योंकि लगातार कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए लोग सावधानी से सफर करें, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.