अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने दिनदहाड़े महिला से गहने उतरवाकर फरार हुए तीन बदमाशों को शुक्रवार को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए सभी बदमाश वेस्ट दिल्ली के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए गहने और वारदात में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है.
अजमेर डीएसपी डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि 13 दिसंबर को दिन दहाड़े वैशाली नगर रिलायंस फ्रेस के पास शांतिपुरा निवासी पीरु खटीक को बदमाशों ने बातों में उलझा कर सोने का मंगलसूत्र और अंगूठी को उतरवा लिया था. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
वहीं जांच में सामने आया कि बदमाश अहमदाबाद की तरफ फरार हुए हैं. जिसके बाद क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस हरकत में आई और तुरंत अहमदाबाद पुलिस से संपर्क साधा. अहमदाबाद पुलिस की सहायता से तीनों आरोपियों को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने दबोच लिया.
पढ़ें- अजमेर सेंट्रल जेल से महिला बंदियों ने ली विदाई...आंखों से छलके आंसू
डीएसपी डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में वेस्ट दिल्ली निवासी अशोक, प्रमोद और रितिक हैं. जांच में सामने आया कि आरोपी महिलाओं को ही वारदात का शिकार बनाते हैं.वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे शहर फरार हो जाते थे.
वहीं डॉ. रघुवंशी सिंह ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने में प्रशिक्षु आरपीएस पूनम, हेड कांस्टेबल भगवान सिंह, किशोर सिंह, हरिराम सहित अन्य का विशेष योगदान रहा.