अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र में लूट के प्रयास को अंजाम देने वाले गैस एजेंसी के 2 कार्मिकों को अलवर गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस काफी समय से आरोपियों की तलाश कर रही थी. जहां दोनों आरोपियों ने आंखों में मिर्ची झोंक कर गैस एजेंसी के मैनेजर से बैग लूटने का प्रयास किया था.
अलवर गेट थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि धानानाड़ी रोड निवासी मातृछाया गैस एजेंसी के मैनेजर बजरंग सिंह अलवर गेट थाने में शिकायत दी थी. 2 जनवरी को पीड़ित मैनेजर अपने साथी अशोक कुमार के साथ स्कूटर पर बैग में 2 लाख 18 हजार 770 रुपय लेकर मेयो गर्ल्स कॉलेज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जमा कराने जा रहे थे. तभी दोपहर 2:30 बजे बैंक के निकट पहुंचने पर दो स्कूटर सवार लोगों ने आंखों में मिर्ची झोंक कर उनके हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया. लेकिन वह उनसे बैग छुड़ा नहीं पाए, जोर से चिल्लाने पर दोनों आरोपी बैठकर फरार हो गए.
पढ़ें- हार्डकोर अपराधी फिरोज मेवाती बांसवाड़ा से गिरफ्तार, 10 लाख फिरौती मामले में पुलिस को थी तलाश
अलवर गेट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर लगे आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले साथ ही पूछताछ की और पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने प्रतापनगर का बट्टा न्यू लिंक रोड निवासी निरंजन और धर्मेश कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. जहां पुलिस ने आरोपियों से और भी पूछताछ कर रही है.