ETV Bharat / city

पिंटू हत्याकांड : भीड़ ने लगाए भड़काऊ नारे, पुलिस पर फेंके कीचड़-पत्थर...6 नामजद - Rajasthan Hindi news

पिंटू हत्याकांड मामले में प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारे और पुलिस पर कीचड़ फेंकने के आरोप (Pintu Rawat Murder Case) में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रावत समाज हत्याकांड के चौथे आरोपी की गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

Pintu Rawat Murder Case
Pintu Rawat Murder Case
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 3:49 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). पिंटू हत्याकांड मामले में रविवार को चौथे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग (Pintu Rawat Murder Case) को लेकर प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारे और भाषण दिए गए. साथ ही पुलिस पर कीचड़ फेंके गए. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, कुछ अन्य लोगों को भी मुकदमे में शामिल किया गया है.

पिंटू हत्याकांड के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. रविवार को रावत समाज समेत (Rawat samaj Protest in nasirabad) एक हजार लोग थाने के बाहर लामबंद होकर चौथे आरोपी की गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. इनमें बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल थे. पहले सभी लोग बीएसएनल ऑफिस के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद भीड़ अपनी मांगों को लेकर पूर्व में दी सूचना के अनुसार नसीराबाद सदर थाने के बाहर लामबंद हो गए.

पढ़ें. पिंटू हत्याकांड: तीन आरोपी गिरफ्तार, मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग

यहां समाज के प्रतिनिधि मंडल उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर चले गए. जबकि पीछे रही भीड़ में (Provoking Slogans during Protest in Nasirabad) राजेंद्र उर्फ कान्हा माखुपुरा निवासी, जसवीर रावत खरवा निवासी, रामराज रावत देराथु निवासी, विक्रम सिंह रावत देराथु निवासी, कुलदीप सिंह रावत देराठु निवासी, विक्रम सिंह रावत केसरपुरा निवासी सहित लगभग 150-200 लोगों ने थाने के बाहर भड़काऊ नारे लगाए. इस दौरान मौके पर उप निरीक्षक समीर कुमार समेत पुलिस जाप्ता मौजूद थे. भीड़ ने पुलिस जाप्ते पर कीचड़ व पत्थर फेंके. साथ ही नसीराबाद सदर थाने के सामने सड़क जाम कर दिया.

यह है पिंटू हत्याकांड मामला : नसीराबाद के समीप देराठु गांव निवासी रामराज सिंह ने सदर थाने में 4 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई पिंटू रावत की बेरहमी से हत्या की गई है. उसने बताया कि रात को पिंटू के मोबाइल पर फोन आया था. इसके बाद पिंटू घर से चला गया. आरोपियों ने पिंटू के मुंह में कपड़ा ठूस सरियों से पीटा. बाद में आरोपियों ने सरिया गर्म करके उसके शरीर को कई जगह से दागा. घायल अवस्था में पिंटू ने फोन किया था और अपनी लोकेशन बताते हुए कहा कि मुझे मार कर पटक दिया है, मुझे लेने जल्दी आओ.

पढ़ें. Crime in Nasirabad : युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

जब परिजन पिंटू को लेने पहुंचे, तब उसने चार आरोपियों के नाम बताए थे. घायल अवस्था में पिंटू को पहले नसीराबाद ले जाया गया. वहां से उसे अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया. अजमेर पहुंचने पर जेएलएन अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी और तीन को गिरफ्तार कर लिया. तीन मुख्य आरोपियों में गिरधारी पुत्र श्रीकिशन, प्रधान पुत्र श्री किशन, सुरेंद्र पुत्र गिरधारी को गिरफ्तार किया गया है.

नसीराबाद (अजमेर). पिंटू हत्याकांड मामले में रविवार को चौथे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग (Pintu Rawat Murder Case) को लेकर प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारे और भाषण दिए गए. साथ ही पुलिस पर कीचड़ फेंके गए. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, कुछ अन्य लोगों को भी मुकदमे में शामिल किया गया है.

पिंटू हत्याकांड के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. रविवार को रावत समाज समेत (Rawat samaj Protest in nasirabad) एक हजार लोग थाने के बाहर लामबंद होकर चौथे आरोपी की गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. इनमें बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल थे. पहले सभी लोग बीएसएनल ऑफिस के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद भीड़ अपनी मांगों को लेकर पूर्व में दी सूचना के अनुसार नसीराबाद सदर थाने के बाहर लामबंद हो गए.

पढ़ें. पिंटू हत्याकांड: तीन आरोपी गिरफ्तार, मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग

यहां समाज के प्रतिनिधि मंडल उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर चले गए. जबकि पीछे रही भीड़ में (Provoking Slogans during Protest in Nasirabad) राजेंद्र उर्फ कान्हा माखुपुरा निवासी, जसवीर रावत खरवा निवासी, रामराज रावत देराथु निवासी, विक्रम सिंह रावत देराथु निवासी, कुलदीप सिंह रावत देराठु निवासी, विक्रम सिंह रावत केसरपुरा निवासी सहित लगभग 150-200 लोगों ने थाने के बाहर भड़काऊ नारे लगाए. इस दौरान मौके पर उप निरीक्षक समीर कुमार समेत पुलिस जाप्ता मौजूद थे. भीड़ ने पुलिस जाप्ते पर कीचड़ व पत्थर फेंके. साथ ही नसीराबाद सदर थाने के सामने सड़क जाम कर दिया.

यह है पिंटू हत्याकांड मामला : नसीराबाद के समीप देराठु गांव निवासी रामराज सिंह ने सदर थाने में 4 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई पिंटू रावत की बेरहमी से हत्या की गई है. उसने बताया कि रात को पिंटू के मोबाइल पर फोन आया था. इसके बाद पिंटू घर से चला गया. आरोपियों ने पिंटू के मुंह में कपड़ा ठूस सरियों से पीटा. बाद में आरोपियों ने सरिया गर्म करके उसके शरीर को कई जगह से दागा. घायल अवस्था में पिंटू ने फोन किया था और अपनी लोकेशन बताते हुए कहा कि मुझे मार कर पटक दिया है, मुझे लेने जल्दी आओ.

पढ़ें. Crime in Nasirabad : युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

जब परिजन पिंटू को लेने पहुंचे, तब उसने चार आरोपियों के नाम बताए थे. घायल अवस्था में पिंटू को पहले नसीराबाद ले जाया गया. वहां से उसे अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया. अजमेर पहुंचने पर जेएलएन अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी और तीन को गिरफ्तार कर लिया. तीन मुख्य आरोपियों में गिरधारी पुत्र श्रीकिशन, प्रधान पुत्र श्री किशन, सुरेंद्र पुत्र गिरधारी को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.