अजमेर. गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है और गर्मियों में पानी की सख्त किल्लत का सामना शहर वासियों को करना पड़ता है. वहीं शायद प्रशासन इस बात से अनजान है कि गर्मियों में वह शहरवासियों को समय पर पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने में हर बार नाकाम रहता है, तभी तो सेंट्रल जेल के पास खुदाई के बाद हजारों लीटर पानी बर्बाद होने के बाद भी प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
वहीं मामले की जानकारी देते हुए वार्ड 66 से समाजसेवी सुबोध शर्मा ने बताया कि वे सेंट्रल जेल के पास से निकल रहे थे, तभी उन्होंने यहां जेसीबी को खुदाई करते देखा. पूछताछ करने पर उन्हें पता चला कि यहां कोई केबल लाइन डाली जा रही है, जिसकी वजह से खुदाई हो रही है. इस खुदाई की वजह से जमीन के नीचे स्थित पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई.
यह भी पढ़ें- जयपुर : दाल मिल में लगी आग, करोड़ों का हुआ नुकसान
यह पाइप लाइन जयपुर रोड से कायड़ तक जाती है. क्षतिग्रस्त होते ही हजारों लीटर पानी बर्बाद होने लग गया. पानी की वजह से सड़क पर जाम लग गया. शर्मा ने जिला प्रशासन और जलदाय विभाग से अपील की है कि वह जल्दी से जल्दी इस पाइप लाइन को दुरुस्त करवाएं, ताकि पानी की बर्बादी रोकी जा सके.
नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान
क्षेत्र के लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन को कई बार इस मामले को लेकर शिकायत भी दी गई, लेकिन अब तक उन्हें किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी गई है. गंदगी का आलम चारों तरफ पसरा हुआ है. वहीं जंगली जानवर भी गंदगी में घूमते रहते हैं, जिसके कारण आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बदरुद्दीन ने कहा कि सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर काफी लोग दरगाह जियारत करने आते हैं, जिनमें अधिकतर लोग दरगाह संपर्क सड़क से ही होकर दरगाह शरीफ जाते हैं. अब ऐसे में नगर निगम को ध्यान देने की जरूरत है कि आने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.