अजमेर. लोहाखान मीठा कुआं क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर लोगों ने जलदाय विभाग पर प्रदर्शन किया और पेयजल समस्या का निवारण करने की मांग की है. वहीं क्षेत्रवासियों ने बताया कि क्षेत्र में काफी दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है, लेकिन कई बार प्रशासन को इस बारे में सूचना दी गई, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
मदनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नलों में प्रेशर के साथ पानी नहीं आ रहा है. इसके अलावा गंधा पानी नलों में सप्लाई किया जा रहा है. पानी कब सप्लाई होता है. इसका भी कोई समय निश्चित नहीं है. जिस पर विभागीय अधिकारियों ने उदासीनता बरत रखी है. वही लोगों ने जलदाय प्रशासन से नई पाइपलाइन डलवा कर पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- दौसा में बजरी माफिया के हौसले बुलंद, खनन विभाग के बॉर्डर होमगार्ड को ट्रैक्टर से कुचला, मौत
लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में काफी समय से पानी की समस्या बनी हुई है, जिसको लेकर जलदाय विभाग को कई बार ज्ञापन भी दिए गए और अधिकारियों को सूचित भी किया गया है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की राहत क्षेत्रवासियों को जलदाय विभाग द्वारा नहीं दी गई है. लगातार नलों में गंदा पानी आ रहा है. इसके अलावा पानी का समय निश्चित नहीं है. देर रात्रि में पानी की सप्लाई को खोल दिया जाता है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.