अजमेर. अजमेर में गर्मी का सीजन आते ही कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत होने लगी है. लोगों को 48 घंटे में पानी की सप्लाई मिलने के बजाय कई क्षेत्रों में 5 दिनों में पानी की सप्लाई की जा रही है. गुरुवार को वैशाली नगर स्थित एलआईसी कॉलोनी में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. खास बात यह है कि पानी की टंकी के समीप क्षेत्र होने के बावजूद भी सबसे आखरी में क्षेत्र को पानी की सप्लाई दी जाती है.
लोगों का आरोप है कि पानी की टंकी की कभी सफाई नहीं होती औपचारिकता के नाम पर टंकी पर केवल तारीख बदल दी जाती है. महिलाओं का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है. दूर टंकी से महिलाओं को पानी लाना होता है. वहीं ज्यादा समस्या आने पर महंगे मोल का टैंकर डलवाना पड़ता है. महिलाओं ने पीएचईडी विभाग से क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारू करने एवं टंकी की सफाई नियमित करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में ट्रायल के नाम पर कार चुराकर फरार हुआ युवक, पुलिस जुटी तलाश में
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पानी की सप्लाई सुचारू नहीं की गई, तो पीएचडी अधिकारियों के दफ्तर के बाहर क्षेत्र के लोग मटके फोड़ेंगे. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कहीं बाहर पीएचडी विभाग को क्षेत्र के लोग शिकायत कर चुके हैं. वहीं पार्षद को भी कई बार कहा जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं करता है. ऐसे में विरोध प्रदर्शन के अलावा उनके पास अब और कोई चारा नहीं है.