अजमेर. शहर के फाय सागर रोड स्थित जगदंबा कॉलोनी में वर्षों से रह रहे लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि उत्तर विधानसभा का क्षेत्र होने के बावजूद विधायक वासुदेव देवनानी यहां स्वागत करवाने आते हैं, लेकिन क्षेत्र की समस्या बताने पर पल्ला झाड़ लेते हैं.
ऐसे में क्षेत्रवासियों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द ही क्षेत्र में मूल समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है. नाराज क्षेत्र के लोगों ने एमएलए वासुदेव देवनानी के खिलाफ भी प्रदर्शन किया.
अजमेर शहर में कई कॉलोनियां है, जिनका नियमन नहीं होने से वहां मूलभूत विकास कार्य नहीं हो रहा है. लोग विकास कार्य के लिए प्रशासन के पास जाते है, उन्हें नियमन करवाने की सलाह भी दी जाती है. लेकिन प्रशासन इस ओर कार्रवाई नहीं करते है.
कोरोना महामारी के चलते लोग जहां 2 वक्त की रोटी का जुगाड़ करने के लिए संघर्षरत है. ऐसे में मकानों के नियमन का भारी शुल्क कैसे अदा करेंगे. उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कृषि भूमि पर बसी जगदंबा कॉलोनी में सड़क, पेयजल, नालियां जैसे विकास कार्य कभी नहीं हुए हैं.
पढ़ेंः टोंक में पायलट का जोरदार स्वागत, कहा- हर हाल में करेंगे कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा
क्षेत्र में गंदगी का अंबार है. नालियां नहीं होने से पानी सड़कों पर भरा रहता है, जिससे मच्छरों की क्षेत्र में भरमार है. इस कारण लोग आए दिन बीमार रहते हैं. लोगों का कहना है कि क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी और कलेक्टर को कई बार उनकी परेशानी से अवगत करवा दिया गया है, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन का झुनझुना पकड़ा दिया जाता है. लोगों ने बताया कि क्षेत्र में सड़के और स्ट्रीट लाइट भी नहीं है. इस कारण कई बार दुर्घटना का शिकार होकर लोग चोटिल हो जाते हैं.