अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान अजमेर पहुंचे. जहां गुर्जर समाज के देवसेना संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री गहलोत को यात्रा के दौरान उनसे मिलकर उनको आरक्षण सबंधित ज्ञापन दिया. दरअसल गुर्जर समाज के लोगों की मांग है कि उन्होंने इस वर्ग में 5 प्रतिशत आरक्षण पाने के लिए पिछले 15 सालों से आंदोलन किया है. जिसका लाभ भी उन्हें मिल चुका है. लेकिन राज्य सरकार एमबीसी में अब मुस्लिम समाज से जुड़े कई जातियों को भी इसी आरक्षण में शामिल करना चाहती है.
लेकिन यह बात गुर्जर समाज और देवसेना संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि वह सरकार की तरफ से किसी भी समाज को आरक्षण देने के खिलाफ नहीं है, लेकिन वह चाहती है कि गुर्जर समाज को दिए गए आरक्षण में किसी अन्य समाज को शामिल नहीं किया जाए. गुर्जर समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निवेदन किया कि अगर किसी भी जाति को गुर्जर समाज को दिए गए आरक्षण में शामिल किया जाता है तो वह गुर्जर समाज के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है.
पढ़ेंः सीएम गहलोत ने बाल संगम कार्यक्रम में की शिरकत, कहा- मोबाइल एक क्रांति लेकिन इसका सदुपयोग जरूरी
समाज के लोगों का कहना है कि आरक्षण पाने के इस आंदोलन में गुर्जर समाज के तट पर कई लोग शहीद हो चुके हैं. अब ऐसे में किसी और समाज को उनके आरक्षण में शामिल किया जाना गलत है. वहीं गुर्जर समाज और देवसेना संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर राजस्थान सरकार की तरफ से इस नियम को वापस नहीं लिया जाता है और किसी भी जाति को गुर्जर आरक्षण में शामिल किया जाता है तो गुर्जर समाज सड़कों पर उतर जाएगा और उग्र आंदोलन भी हो सकता है.