अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस की भयंकर महामारी से लोग परेशान है,तो वहीं इस वायरस की महामारी से मौत का भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की थी कि कोरोना वायरस को भारत में हराने का संकल्प लेते हुए 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी देशवासियों ने अपनी घर की छतों और बालकनियों से बाहर आकर सभी लाइट्स बंद कर मोमबत्ती जलाएं.
ये पढ़ेंः चूरू: लोगों ने रंगोली बनाकर दिया संदेश 'GO CORONA GO'
पूरे देशवासियों ने प्रधानमंत्री की अपील को स्वीकार करते हुए 5 अप्रैल को रात को 9 बजे अपने घरों की लाइट को बंद कर मोमबत्ती जलाकर उनकी अपील का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, इसे देश से मिटाना है. इसीलिए देश के प्रधानमंत्री मोदी के साथ सभी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
वहीं अजमेर के एकता नगर मुस्लिम इलाके में लोगों ने घरों की छतों पर आकर मोमबत्ती जलाते हुए मोदी की सपली का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ किसी धर्म और राजनीति को बीच में नहीं लाकर सभी को एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए. सभी लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील स्वागत करते हुए उनका समर्थन कर रहे हैं.
ये पढ़ेंः असंख्य दीप जलाकर देश ने पेश की एकजुटता की मिसाल
पूरे देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन है, वहीं इस कोरोना वायरस की महामारी को मिटाने के लिए डॉक्टर पुलिस और नर्सिंग स्टाफ भी अपनी भूमिका पूर्णता से निभा रहा है. हर वर्ग का सम्मान करते हुए सभी समाज के लोग भी आगे आए है.