चूरू. पीएम के आह्वान पर दीप भी जले और रंगोलियां भी बनाई गई. जिला मुख्यालय पर पीएम के एक आह्वान पर जिलेवासियों ने 9 बजकर 9 मिनट पर लाइट बंद कर दीपक और मोमबती जलाकर कोरोना रूपी अंधकार को भगाने का प्रयास किया और देश की एकजुटता का संदेश दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का ही असर है कि उनके कहे मुताबिक कोरोना की दहशत के बीच लॉक डाउन में घरों की दहलीज पर दीप प्रज्वलित कर कोरोना रूपी अंधकार को भगाने का प्रयास किया गया.
पढ़ेंः असंख्य दीप जलाकर देश ने पेश की एकजुटता की मिसाल
पीएम की बातों का अनुसरण करते हुए लोगों ने घरों की बतियां बंद कर मोमबती, दीपक और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई, तो मानो देश मे आज छोटी दिवाली जैसा माहौल बन गया.
यहां लोगो ने ना सिर्फ पीएम की बातों का अनुसरण किया बल्कि सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखकर घर की दहलीज और बालकनियों में दीप और मोमबती जला लक्ष्मण रेखा का भी ख्याल रखा. यहां रंगोली के माध्यम से गो कोरोना गो का भी संदेश दिया गया. पीएम के कहे मुताबिक 9 बजकर 9 मिट तक लोग घरों की छतों और दहलीजों पर ही नजर आए.
बता दें कि दो हप्ते पहले पीएम ने देशवासियों से घरों की ही छतों में खड़े होकर ताली, थाली और घंटी बजाने की अपील की थी. जिसमे देशवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक साथ ताली, थाली और घंटी बजाई.
पढ़ेंः 9 बजते ही दीपक की रोशनी से जगमगा उठा झुंझुनू, एकता का दिया संदेश
कोरोना से आज भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व लड़ रहा है और ऐसे समय में अगर देश का प्रधानमंत्री अगर देशवासियों से अपील करता है तो उस अपील का भी देशवासी समर्थन करते है.