अजमेर. ब्यावर के एक मात्र सबसे बड़े और सरकारी अस्पताल राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की पार्किंग व्यवस्था अस्पताल प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी नहीं सुधर रही है. अस्पताल में पार्किंग का ठेका होने के बाद भी वाहन चालक अपने दोपहिया वाहन अस्पताल के मैन गेट के यहां खड़ा कर भीतर चले जाते है.
जिसके कारण कई बार अस्पताल में दुर्घटनाओं में घायल होकर आने वाले रोगियों को भीतर शिफ्ट करने के दौरान 108 एंबुलेंस सहित नीजी रोगी वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़े: राजस्थान विधानसभा में उठी राजपूत रावणा समाज की ये बड़ी मांग, समाज के विधायक आए आगे
कई बार तो हालात यह बन जाते है की रोगी को एंबुलेंस से उतारकर भीतर ले जाने में काफी देरी हो जाती है, जिसके कारण रोगी की जान पर बन आती है. मालूम हो कि विगत दिनों डिप्टी कंट्रोलर, नर्सिंग अधीक्षक और अन्य ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था के हालात जाने थे.
यह भी पढ़े: राजस्थान विधानसभा इन दिनों रहेगी स्थगित, 4 मार्च तक के कामकाज का ब्यौरा पेश
इस दौरान उन्होंने पार्किंग ठेकेदार को व्यवस्था सुधारने के लिए पाबंद किया था. साथ ही एंबुलेंस चालकों को भी अपने वाहन टीबी अस्पताल के बाहर खड़े करने के लिए निर्देशित किया था. लेकिन आज तक इन आदेशों की पालना नहीं हुई है जिसके कारण अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था जस की तस बनी हुई है.