अजमेर. जिले के निजी स्कूल के अभिभावक फीस माफी की मांग को लेकर पिछले काफी दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और लगातार स्कूल प्रशासन के द्वारा फीस वसूली के भी प्रकरण सामने आ रहे हैं. बुधवार को माकड़वाली रोड स्थित एक निजी स्कूल के बाहर सभी अभिभावक इकट्ठे हुए. जहां फीस माफी की मांग को लेकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया. जिसके बाद प्रशासन के द्वारा हाल फिलहाल में 5 सितंबर तक के लिए समय मांगा गया है.
अभिभावकों का कहना है कि उस स्कूल में अध्यापकों की सैलरी को भी आधा कर दिया गया है. ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से टीचर ज्यादा काम नहीं कर पा रहे हैं, बल्कि अभिभावकों को पूरी मेहनत करनी पड़ रही है. उसके बाद भी उस स्कूल से उसको प्रबंधन द्वारा फीस पूरी लेने की बात की जा रही है, जो कि बिल्कुल गलत है. वहीं, उनके द्वारा मांग की गई है कि यदि फीस को माफ नहीं किया गया और 5 तारीख के बाद इस मामले में स्कूल प्रबंधन द्वारा निर्णय नहीं लिया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ेंः तिजारा में अतिक्रमण करने वालों को वक्फ बोर्ड चेयरमैन की दो टूक, कहा- जेल जाने को रहे तैयार
अभिभावकों से प्राचार्य ने नहीं की मुलाकात...
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अभिभावकों को स्कूल परिसर में प्रवेश भी नहीं दिया गया. सिर्फ उसको प्रबंधन द्वारा यह कहकर टाल दिया गया कि कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है. जिसके बाद एहतियात बरती जा रही है.
जब अभिभावकों द्वारा स्कूल हेड मास्टर से बातचीत की गई और उन्हें प्राचार्य भारती को बुलाने के लिए कहा गया. उसके बावजूद प्राचार्य अभिभावकों से बात करने नहीं पहुंची और 5 सितंबर तक का समय दे दिया गया. अब देखना होगा कि स्कूल फीस को लेकर जीत अभिभावकों की होती है या स्कूल प्रबंधन की.