ETV Bharat / city

अजमेर में ग्राम विकास अधिकारी को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार - क्राइम इन अजमेर

अजमेर में एसीबी इकाई ने पनेर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. ग्राम विकास अधिकारी यह रिश्वत मकान का पट्टा बनाने की एवज में मांग रहा था.

crime in ajmer  panner village development officer  taking bribe  ग्राम विकास अधिकारी  रिश्वत  वीडीओ  क्राइम इन अजमेर  रिश्वतखोरी का मामला
वीडीओ गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 7:05 PM IST

अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर इंटेलीजेंस इकाई ने मंगलवार दोपहर रुपनगढ़ तहसील के पनेर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी से पट्टा बनाने की एवज में नौ हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. फिलहाल, एसीबी की टीम कार्रवाई में जुट गई है.

अजमेर डीएसपी, पारसमल का बयान...

अजमेर डीएसपी पारसमल के मुताबिक, रुपनगढ़ पनेर निवासी परिवादी पहलवान पुत्र दिलावर खां ने एसीबी को रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पनेर ग्राम पंचायत में जाजोता ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण मीणा के पास अतिरिक्त चार्ज है. उसने पनेर ग्राम पंचायत में मकान का पट्टा बनाने के लिए आवेदन कर रखा है. पट्टे की एवज में मीणा ने उससे बतौर रिश्वत नौ हजार रुपए की डिमांड की है.

यह भी पढ़ें: दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए PHED विभाग के XEN और सहायक कर्मचारी गिरफ्तार

परिवादी ने एसीबी को शिकायत करने के बाद सत्यापन में सौदा आठ हजार रुपए में तय हुआ. डीएसपी ने पहलवान खां की ओर से रिश्वत राशि देने के बाद कृष्ण मीणा को आठ हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. मामले में एसीबी ग्राम विकास अधिकारी के कार्यालय और घर की तलाशी भी कर रही है.

अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर इंटेलीजेंस इकाई ने मंगलवार दोपहर रुपनगढ़ तहसील के पनेर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी से पट्टा बनाने की एवज में नौ हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. फिलहाल, एसीबी की टीम कार्रवाई में जुट गई है.

अजमेर डीएसपी, पारसमल का बयान...

अजमेर डीएसपी पारसमल के मुताबिक, रुपनगढ़ पनेर निवासी परिवादी पहलवान पुत्र दिलावर खां ने एसीबी को रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पनेर ग्राम पंचायत में जाजोता ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण मीणा के पास अतिरिक्त चार्ज है. उसने पनेर ग्राम पंचायत में मकान का पट्टा बनाने के लिए आवेदन कर रखा है. पट्टे की एवज में मीणा ने उससे बतौर रिश्वत नौ हजार रुपए की डिमांड की है.

यह भी पढ़ें: दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए PHED विभाग के XEN और सहायक कर्मचारी गिरफ्तार

परिवादी ने एसीबी को शिकायत करने के बाद सत्यापन में सौदा आठ हजार रुपए में तय हुआ. डीएसपी ने पहलवान खां की ओर से रिश्वत राशि देने के बाद कृष्ण मीणा को आठ हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. मामले में एसीबी ग्राम विकास अधिकारी के कार्यालय और घर की तलाशी भी कर रही है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.