ETV Bharat / city

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 2 साल बाद फिर आएंगे पाक जायरीन, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम - अजमेर की खबर

अजमेर के सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 2 साल बाद फिर से पाक जायरीन आएंगे. ऐसे में पाक जायरीन की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है. अजमेर पुलिस की ओर से लगभग 200 से 250 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. बता दें कि इस बार पाकिस्तानी जत्थे में लगभग 260 के करीब पाकिस्तानी जायरीन मौजूद रहेंगे.

Khwaja Garib Nawaz in Ajmer, दरगाह पर आएंगे पाक जायरीन
2 साल बाद फिर आएंगे पाक जायरीन
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 5:53 PM IST

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 2 साल बाद एक बार फिर पाक जायरीन अजमेर पहुंचेगा. इस बार पाकिस्तानी जत्थे में लगभग 260 के करीब पाकिस्तानी जायरीन मौजूद रहेंगे. जो ट्रेन के माध्यम से अजमेर में पहुंचेंगे.

2 साल बाद फिर आएंगे पाक जायरीन

इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाने हैं. वहीं प्रशासनिक रूप से भी सभी तैयारियां अब शुरू कर दी गई है. ऐसे में मंगलवार को जिला मुख्यालय में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक लेकर तमाम जिलाधिकारियों को पाकिस्तानी जायरीन आने की सूचना दी गई.

बैठक में विस्तृत तैयारियां पूरी करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जहां जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी को पाक जायरीन अजमेर पहुंचेंगे. जहां से उन्हें चूड़ी बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल रुकवाया गया है.

पढ़ेंः सीकर : लक्खी मेले को लेकर समीक्षा बैठक, मंत्री डोटासरा ने अधिकारियों को लगाई फटकार

जहां 2 साल बाद फिर से एक बार पाक जायरीन की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. इस दौरान किसी तरह की समस्या ना हो उसके लिए बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

अजमेर ख्वाजा की नगरी में पहुंचे पाकिस्तानी जत्थे की सुरक्षा को लेकर अजमेर पुलिस की ओर से लगभग 200 से 250 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. जहां सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट पर रहेगी जिससे किसी तरह की अनैतिक गतिविधियां ना कि जा सके और वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी.

पढ़ेंः बाड़मेर में युवक से बर्बरता: पीड़ित ने सुनाई आपबीती, आरोपियों को सजा देने की मांग

पाक जायरीनों के लिए जो स्थान चिन्हित किए गए हैं. वहां से लेकर दरगाह तक पुलिस जाब्ता इंटेलिजेंस एजेंसी का सुरक्षा घेरा रहगा. जिसे उर्स के दौरान शांतिपूर्ण रूप से दरगाह जियारत की जा सके. पाकिस्तान में स्थित ननकाना साहिब दरबार दर्शन के लिए भारतीयों का रास्ता खुलने के बाद ख्वाजा गरीब नवाज की दर्शन के भी रास्ते पाक जायरीनों के लिए भी रास्ते खुल चुके हैं. अब वह भी अपनी तमाम मुराद और मनोकामनाओं को लेकर ख्वाजा गरीब नवाज के बारगाह पर पहुंचेंगे और दोनों देशों के बीच दुआ की जाएगी.

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 2 साल बाद एक बार फिर पाक जायरीन अजमेर पहुंचेगा. इस बार पाकिस्तानी जत्थे में लगभग 260 के करीब पाकिस्तानी जायरीन मौजूद रहेंगे. जो ट्रेन के माध्यम से अजमेर में पहुंचेंगे.

2 साल बाद फिर आएंगे पाक जायरीन

इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाने हैं. वहीं प्रशासनिक रूप से भी सभी तैयारियां अब शुरू कर दी गई है. ऐसे में मंगलवार को जिला मुख्यालय में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक लेकर तमाम जिलाधिकारियों को पाकिस्तानी जायरीन आने की सूचना दी गई.

बैठक में विस्तृत तैयारियां पूरी करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जहां जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी को पाक जायरीन अजमेर पहुंचेंगे. जहां से उन्हें चूड़ी बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल रुकवाया गया है.

पढ़ेंः सीकर : लक्खी मेले को लेकर समीक्षा बैठक, मंत्री डोटासरा ने अधिकारियों को लगाई फटकार

जहां 2 साल बाद फिर से एक बार पाक जायरीन की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. इस दौरान किसी तरह की समस्या ना हो उसके लिए बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

अजमेर ख्वाजा की नगरी में पहुंचे पाकिस्तानी जत्थे की सुरक्षा को लेकर अजमेर पुलिस की ओर से लगभग 200 से 250 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. जहां सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट पर रहेगी जिससे किसी तरह की अनैतिक गतिविधियां ना कि जा सके और वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी.

पढ़ेंः बाड़मेर में युवक से बर्बरता: पीड़ित ने सुनाई आपबीती, आरोपियों को सजा देने की मांग

पाक जायरीनों के लिए जो स्थान चिन्हित किए गए हैं. वहां से लेकर दरगाह तक पुलिस जाब्ता इंटेलिजेंस एजेंसी का सुरक्षा घेरा रहगा. जिसे उर्स के दौरान शांतिपूर्ण रूप से दरगाह जियारत की जा सके. पाकिस्तान में स्थित ननकाना साहिब दरबार दर्शन के लिए भारतीयों का रास्ता खुलने के बाद ख्वाजा गरीब नवाज की दर्शन के भी रास्ते पाक जायरीनों के लिए भी रास्ते खुल चुके हैं. अब वह भी अपनी तमाम मुराद और मनोकामनाओं को लेकर ख्वाजा गरीब नवाज के बारगाह पर पहुंचेंगे और दोनों देशों के बीच दुआ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.