अजमेर. सांसद भागीरथ चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर कोटा से अजमेर को टैंकर के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च अधिकारियों को भी पत्र लिखा है.
पढ़ें- अलवर में होने लगी ऑक्सीजन की कमी, निजी अस्पताल ने मरीजों को भर्ती करने से किया मना
सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने अजमेर जिले में हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है. जिसके कारण अजमेर में संचालित अधिकांश अस्पतालों में लिक्विड ऑक्सीजन की बहुत कमी आ गई है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति करवाए जाने की कोशिश जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है. साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों की ओर से फंड से राशि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए जारी की गई है, लेकिन फिर भी ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों के इलाज में काफी परेशानी आ रही है.
ऑक्सीजन की कमी के कारण अजमेर जिले के अधिकांश प्रमुख चिकित्सालय हाफ रहे हैंस जिससे आमजन के साथ-साथ पीड़ित कोरोना संक्रमित परिजनों में भय एवं रोष व्याप्त होता जा रहा है. सांसद चौधरी ने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में जिस प्रकार प्रदेश के संभाग मुख्यालय कोटा शहर में टैंकर से ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जा रही है, वैसे ही अजमेर को भी टैंकर से ऑक्सीजन आपूर्ति शीघ्र करवाई जाए.
पढ़ें- रूस से 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप आज देर रात पहुंचेगी जयपुर
उन्होंने बताया कि लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू करने के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति टैंकरों से कराने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएं.