ETV Bharat / city

अजमेर में पुलिस की पदोन्नति परीक्षा का आयोजन, 57 पदों के लिए 319 अभ्यर्थियों ने लिया भाग - ajmer news

अजमेर में शनिवार को दो पारियों में पुलिस की पदोन्नति परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें 57 पदों के लिए 319 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. बता दें कि पुलिस के सुरक्षा घेरे में आयोजित की जा रही परीक्षा 2 दिन तक चलेगी. परीक्षा परिणाम की जिम्मेदारी अजमेर पुलिस की होगी.

अजमेर न्यूज, ajmer news
ASI से SI के लिए 319 अभ्यर्थीयों ने आजमाया भाग्य
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 9:47 PM IST

अजमेर. अजमेर रेंज के ASI से SI परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया. ख्वाजा मॉडल स्कूल में आयोजित इस परीक्षा में 57 पदों के लिए 319 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जो रेंज के अलग-अलग जिलों से अजमेर पहुंचे हैं. परीक्षा में 4 SC, 6 ST और 44 जनरल के लिए सीट को रिजर्व किया गया है.

ASI से SI के लिए 319 अभ्यर्थीयों ने आजमाया भाग्य
परीक्षा पुलिस के सुरक्षा घेरे में आयोजित की जा रही है, जो 2 दिन तक चलेगी. वहीं शनिवार को दो पारियों में परीक्षा आयोजित हुई, तो रविवार को एक पारी में ही इसका आयोजन किया जाएगा. पदोन्नति परीक्षा में पुलिस से संबंधित तमाम सवाल शामिल हैं. परीक्षा के आयोजन के बाद रिजल्ट की तैयारियां अजमेर पुलिस की ओर से की जाएगी.

पढ़ें: मासूम को घर में बंद कर फाइनेंस कंपनी ने किया मकान सीज, घंटों भूखे-प्यासे तड़पती रही 9 माह की बच्ची


बता दें कि सभी थाना अधिकारियों को परीक्षा स्थल पर तैनात किया गया, जिससे परीक्षा में किसी तरह की चूक ना हो. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने परीक्षा स्थल का दौरा किया और किसी तरह की परीक्षा में चूक ना हो इसके लिए सभी को दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं परीक्षा शनिवार को अलग-अलग दो पारियों में आयोजित की गई, जिसमें कानून संबंधी सवालों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को भी पूछा गया.

अजमेर. अजमेर रेंज के ASI से SI परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया. ख्वाजा मॉडल स्कूल में आयोजित इस परीक्षा में 57 पदों के लिए 319 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जो रेंज के अलग-अलग जिलों से अजमेर पहुंचे हैं. परीक्षा में 4 SC, 6 ST और 44 जनरल के लिए सीट को रिजर्व किया गया है.

ASI से SI के लिए 319 अभ्यर्थीयों ने आजमाया भाग्य
परीक्षा पुलिस के सुरक्षा घेरे में आयोजित की जा रही है, जो 2 दिन तक चलेगी. वहीं शनिवार को दो पारियों में परीक्षा आयोजित हुई, तो रविवार को एक पारी में ही इसका आयोजन किया जाएगा. पदोन्नति परीक्षा में पुलिस से संबंधित तमाम सवाल शामिल हैं. परीक्षा के आयोजन के बाद रिजल्ट की तैयारियां अजमेर पुलिस की ओर से की जाएगी.

पढ़ें: मासूम को घर में बंद कर फाइनेंस कंपनी ने किया मकान सीज, घंटों भूखे-प्यासे तड़पती रही 9 माह की बच्ची


बता दें कि सभी थाना अधिकारियों को परीक्षा स्थल पर तैनात किया गया, जिससे परीक्षा में किसी तरह की चूक ना हो. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने परीक्षा स्थल का दौरा किया और किसी तरह की परीक्षा में चूक ना हो इसके लिए सभी को दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं परीक्षा शनिवार को अलग-अलग दो पारियों में आयोजित की गई, जिसमें कानून संबंधी सवालों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को भी पूछा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.