अजमेर. अजमेर रेंज के ASI से SI परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया. ख्वाजा मॉडल स्कूल में आयोजित इस परीक्षा में 57 पदों के लिए 319 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जो रेंज के अलग-अलग जिलों से अजमेर पहुंचे हैं. परीक्षा में 4 SC, 6 ST और 44 जनरल के लिए सीट को रिजर्व किया गया है.
पढ़ें: मासूम को घर में बंद कर फाइनेंस कंपनी ने किया मकान सीज, घंटों भूखे-प्यासे तड़पती रही 9 माह की बच्ची
बता दें कि सभी थाना अधिकारियों को परीक्षा स्थल पर तैनात किया गया, जिससे परीक्षा में किसी तरह की चूक ना हो. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने परीक्षा स्थल का दौरा किया और किसी तरह की परीक्षा में चूक ना हो इसके लिए सभी को दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं परीक्षा शनिवार को अलग-अलग दो पारियों में आयोजित की गई, जिसमें कानून संबंधी सवालों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को भी पूछा गया.