अजमेर. शहर के रामगंज इलाके में स्थित गोविंद नगर में आवासीय बरौनी के बीच खाली पड़े एक प्लॉट पर शराब की दुकान बनाए जाने का क्षेत्र वासियों ने जमकर विरोध किया. लोगों के विरोध के चलते नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्लॉट पर बनाई जा रही टीन शेड की दुकान बढ़ाने का कार्य रुकवा दिया.
बता दें कि शराब की दुकान रिहायशी क्षेत्र में खाली निजी प्लाट पर बनाए जाने का गोविंद नगर क्षेत्र के लोगों ने जमकर विरोध किया. मामला इतना बढ़ गया कि क्षेत्रवासी रामगंज थाना पहुंच गए और निजी प्लॉट पर बनाई जा रही टीन शेड की दुकान के कार्य को बंद करने की मांग करने लगे. इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों को भी सूचना दी गई.
पढ़ें: कोरोना मरीजों के घर पहुंच कलेक्टर ने जाने हालचाल, दवा और आइसोलेशन की दी जानकारी
निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी और निजी प्लॉट पर बन रही फिर आपकी दुकान के कार्य को रुकवा दिया. इसपर लोगों का आरोप है कि निजी प्लॉट के मालिक जय गोपाल टीन शेड की दुकान बनवाकर शराब की दुकान खोलना चाहते हैं. जहां क्षेत्र के लोगों ने बताया कि समीप ही गुरुद्वारा है. वहीं सामने की ओर मंदिर है और रिहायशी क्षेत्र होने की वजह से महिलाओं और बच्चों का दिनभर आना-जाना लगा रहता है. यहां शराब की दुकान खोले जाने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा.
साथ ही क्षेत्र के लोगों ने कहा कि यदि यहां शराब की दुकान खोले जाने की अनुमति दी जाती है तो क्षेत्रवासी आंदोलन करेंगे. इसके अलावा नगर निगम के निरीक्षक सतनारायण बोहरा ने बताया कि जय गोपाल के मकान के समीप उन्हीं के खाली प्लॉट में टीन की दुकान बनाई जा रही है. जिसको लेकर आवासीय क्षेत्र का व्यवसायिक उपयोग करने को लेकर नगर निगम ने नोटिस दिया है. नोटिस का जवाब मिलने पर यथा उचित कार्रवाई की जाएगी.